scorecardresearch
 

मैं करीना की दीवानी हूं: कैटरीना कैफ

अभी ज्यादा दिन नही हुए जब कैटरीना ने करीना कपूर की आलोचना की थी पर आज वह ‘कमबख्त इश्क’ की अदाकारा की बड़ी प्रशंसक होने का दावा कर रही हैं.

Advertisement
X

अभी ज्यादा दिन नही हुए जब कैटरीना ने करीना कपूर की आलोचना की थी पर आज वह ‘कमबख्त इश्क’ की अदाकारा की बड़ी प्रशंसक होने का दावा कर रही हैं. कैटरीना ने हाल ही में एक साक्षात्कार में कहा था उन्हें फिल्मों की ओर दर्शको को खींचने के लिए छोटे स्कर्ट पहनने और अपनी टांगे दिखाने की जरूरत नहीं. ऐसा अनुमान लगाया गया था कि उनका इशारा ‘कमबख्त इश्क’ में छोटे कपड़े पहने करीना की ओर था. हालांकि कैटरीना ने अब कहा है कि वह करीना के काम की प्रशंसक हैं और इस फिल्म में उनके अभिनय का उन्होंने लुत्फ उठाया.

‘न्यूयॉर्क’ एक विशेष फिल्म थी
‘न्यूयॉर्क’ की सफलता और इसमें अपने अभिनय की प्रशंसा पाकर उत्साहित कैटरीना ने कहा ‘‘अपनी अनोखी कहानी के कारण ‘न्यूयॉर्क’ एक विशेष फिल्म थी. मैं खुश हूं कि मेरी मुलाकात कबीर खान जैसे अच्छे निर्देशक से हुई.’’ कैटरीना ‘नक्षत्र’ ज्वैलरी ब्रांड के नए लोगो के लॉन्‍च के मौके पर आईं थी. प्रियदर्शन की अगली फिल्म ‘दे दना दन’ के बारे में उन्होंने बताया ‘‘मैने खुद को चार बार घायल किया. मेरे पीठ और गर्दन अब भी दर्द दे रहे हैं. अक्षय का कहना है कि हमने इस फिल्म के लिए इतना खून बहाया है कि फिल्म जरूर हिट होगी.’’ 16 जुलाई को अपना 25वां जन्मदिन परिवार के साथ मनाने के लिए लंदन जा रही कैटरीना की उस दिन के लिए कोई खास योजना नहीं. उन्होंने कहा ‘‘काफी दिनों के बाद हम 6 बहनें साथ होंगी.’’ यह पूछे जाने पर कि क्या उस दिन सलमान साथ नहीं होंगे, उनका कहना था ‘‘यह सबके लिए महत्वपूर्ण नहीं.’’ पिछले साल उनके जन्मदिन की पार्टी में ही सलमान और शाहरुख की भिड़ंत हुई थी.

Advertisement
Advertisement