scorecardresearch
 

फाइंडिंग फैनी में पापा को देखने के लिए शाहिद कपूर सुपर एक्‍साइटिड

इन दिनों अपनी फिल्‍म 'हैदर' के प्रमोशन में व्यस्त शाहिद कपूर 'फाइंडिग फैनी' फिल्‍म को लेकर काफी उत्साहित हैं. उनका ऐसा होना लाजमी भी है, क्‍योंकि इस फिल्‍म्‍ा में उनके पिता एक्‍टर पंकज कपूर एक अलग पर्सर्नेलिटी के तौर पर नजर आने वाले हैं.

Advertisement
X
एक्‍टर शाहिद कपूर
एक्‍टर शाहिद कपूर

इन दिनों अपनी फिल्‍म 'हैदर' के प्रमोशन में व्यस्त शाहिद कपूर 'फाइंडिग फैनी' फिल्‍म को लेकर काफी उत्साहित हैं. उनका ऐसा होना लाजमी भी है, क्‍योंकि इस फिल्‍म्‍ा में उनके पिता एक्‍टर पंकज कपूर एक अलग पर्सर्नेलिटी के तौर पर नजर आने वाले हैं.
'हैदर' के प्रमोशन में जुटे श्रद्धा और शाहिद कपूर

Advertisement

डायरेक्‍टर होमी द्वारा डायरेक्‍ट की गई इस फिल्‍म में दीपिका पादुकोणे, अर्जुन कपूर और नसीरुद्दीन शाह भी नजर आएंगे.

शाहिद कपूर की बर्थडे पार्टी में सितारे । सितारों की मस्‍ती

शाहिद बोले, 'मैंने यह फिल्‍म अभी नहीं देखी है, सिर्फ इस फिल्‍म का प्रोमो देखा है. इस फिल्‍म में मेरे पापा का यह अलग किरदार देखकर बहुत अच्‍छा लग रहा है. क्‍योंकि मैंने इससे पहले पापा को इस तरह नहीं देखा, शॉर्ट पैंन्‍ट्स, खुली हुई शर्ट और किस तरह वह डिंपल कपाड़‍िया जी को निहारते हैं, यह सब बहुत मजेदार है . यही नहीं यह फिल्‍म ही बेहतरीन लग रही है. इस फिल्‍म को देखने के लिए मैं मर रहा हूं '.

कारों की चमक-दमक बढ़ाने पहुंचे शाहिद कपूर

फाइडिंग फैनी आगामी 12 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.

क्‍या आपने देखा शाहिद कपूर का यह नया लुक...

Advertisement
Advertisement