scorecardresearch
 

आखिर क्‍यों लगा सोनाक्षी के लिए विक्रमादित्य को बुरा?

फिल्मकार विक्रमादित्य मोटवानी की पिछली फिल्म 'लुटेरा' समीक्षकों का दिल जीतने में सफल रही थी. मोटवानी कहते हैं कि उन्हें इसकी प्रमुख नायिका सोनाक्षी सिन्हा के लिए बुरा लगा, क्योंकि उन्हें कोई पुरस्कार नहीं मिला.

Advertisement
X
सोनाक्षी सिन्‍हा
सोनाक्षी सिन्‍हा

फिल्मकार विक्रमादित्य मोटवानी की पिछली फिल्म 'लुटेरा' समीक्षकों का दिल जीतने में सफल रही थी. मोटवानी कहते हैं कि उन्हें इसकी प्रमुख नायिका सोनाक्षी सिन्हा के लिए बुरा लगा, क्योंकि उन्हें कोई पुरस्कार नहीं मिला.

Advertisement

मोटवानी ने कहा, 'मेरे लिए 'लुटेरा' सीख देने वाला अनुभव थी. फिल्म ने अपनी लागत वसूल ली, लेकिन इसे मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी. जहां तक पुरस्कारों का सवाल है तो मुझे सोनाक्षी के लिए बुरा लग रहा है, क्योंकि उनका अभिनय जबर्दस्त था और वह इसके लिए एक पुरस्कार पाने की हकदार थीं. हालांकि, नामांकन ज्यूरी सदस्यों ने तय किए थे.'

1950 के दशक की पृष्ठभूमि वाली 'लुटेरा' पिछले साल रिलीज हुई थी. फिल्म में रणवीर सिंह भी हैं. फिलहाल मोटवानी अपनी अगली फिल्म 'भावेश जोशी' में व्यस्त हैं.

Advertisement
Advertisement