अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को आगामी फिल्म 'जय गंगाजल' में पुलिस अधिकारी आभा माथुर की भूमिका में देखा जाएगा. उनका कहना है कि वह अपने किरदार के जरिए नारीशक्ति को प्रदर्शित कर काफी गौरवान्वित महसूस कर रही हैं.
प्रियंका ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्हें पुलिस अधिकारी की वर्दी में देखा जा रहा है. वीडियो साझा करने के साथ प्रियंका ने लिखा कि नारीशक्ति को प्रदर्शित करने का अवसर पाकर गौरवान्वित हूं. सलाम...
उन्होंने कहा कि आज के समय में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं हैं. वे अपने क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों के निशान छोड़ रही हैं. प्रकाश झा द्वारा निर्मित और निर्देशित फिल्म 'जय गंगाजल' चार मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.So privileged to acknowledge the power of women! #NariShakti #Salutehttps://t.co/lEz7YFcUME
— PRIYANKA (@priyankachopra) February 26, 2016