बॉलीवुड स्टार्स रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की बढ़ती नजदीकियों के चलते इन दिनों हर कोई इनके बारे में ही बात कर रहा है. हाल ही में दोनों की स्पेन के बीच पर मस्ती करती हुईं तस्वीरें टीवी चैनल्स, अखबारों और इंटरनेट पर छाईं रहीं. ऐसे में सवाल उठ रहे थे कि अब दोनों कैसे लोगों के सवालों से निपटेंगे.
रणबीर और कटरीना के प्यार की गवाह तस्वीरें
लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि कटरीना कैफ तस्वीरें लीक होने से काफी खुश हैं. एक ऑनलाइन एंटरटेनमेंट टैबलॉयड के मुताबिक कटरीना ने अपने दोस्त को बताया है कि जिस तरह से रणबीर के साथ उनकी तस्वीरें सामने आईं हैं उससे सलमान खान और दीपिका पादुकोण को साफतौर पर पता चल जाएगा कि रणबीर और कटरीना एक दूसरे से कितना प्यार करते हैं.
ऐसी भी खबरें हैं कि कटरीना इस बात से भी नाराज हैं कि जब यह तस्वीरें ली गईं, तब उन्हें इसकी जरा भी जानकारी नहीं थी. हालांकि इसके बावजूद उनका यह भी मानना है कि अब सबको पता चल गया है कि रणबीर और कटरीना एक दूसरे के लिए कितने सीरियस हैं.
फिलहाल बॉलीवुड की ये हसीन जोड़ी इन दिनों श्रीलंका में है, जहां रणबीर फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' की शूटिंग कर रहे हैं और कटरीना उनका साथ दे रही हैं.