1997 में विश्व सुंदरी का खिताब जीतने के बाद ऐश्वर्या राय वास्तुकार बनना चाहती थी, लेकिन यह भाग्य और मणिरत्नम का संयोग था कि वह आज फिल्मों में बतौर अभिनेत्री काम कर रही हैं.
मणिरत्नम की फिल्म ‘रावण’ में मुख्य भूमिका निभाने वाली ऐश्वर्या ने कहा कि उन्होंने विश्व सुंदरी का खिताब जीतने के बाद फिल्मों में करियर बनाने के बारे में नहीं सोचा था और आर्किटेक्ट बनने की अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती थीं, लेकिन जब मणि ने उन्हें अपनी फिल्म ‘इरुवर’ में काम करने की पेशकश की तो उनके लिए सब कुछ बदल गया. यह एक तरह से भगवान के संदेश के समान था.
वीडियो काफ्रेंसिंग के जरिये बातचीत में उन्होंने बताया कि ‘मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि मणि मेरे साथ काम करना चाहते है. वह अपने आप में सिनेमा के स्कूल की तरह है और मैं मना नहीं कर पायी ‘इस तरह मेरा फिल्मी करियर शुरु हुआ.’
ऐश्वर्या ने बताया ‘मणि के साथ काम करना विद्यार्थी की तरह है जहां आप सीखते है. वह आपके अंदर अभिनय की भूख पैदा करते है और आप प्रत्येक शाट में पिछले की तुलना में बेहतर काम करने का जज्बा पैदा करते हैं.’ 18 जून को रिलीज होने जा रही फिल्म रावण में निभायी गयी रागिनी की भूमिका के बारे में ऐश्वर्या ने कहा कि यह आधुनिक सीता की कहानी नहीं है.
रावण में ऐश्वर्या की भूमिका की तारीफ करते हुये उनके पति अभिषेक ने कहा ‘मैं सोचता हूं कि रावण में ऐश्वर्या ने काफी अच्छा अभिनय किया है. एक जंगली और असभ्य महिला की भूमिका निभाने के दौरान उन्होंने अपने अभिनय को काफी संतुलित रखा.