scorecardresearch
 

सेट पर लोग मुझे माइकल जैक्सन कहते हैं: शाहरुख खान

‘बॉलीवुड के बादशाह’ शाहरुख खान का कहना है कि डांस के प्रति उनके लगाव की वजह से फिल्मों के सेट पर उन्हें उनके सहायक मजाक में माइकल जैक्सन कहकर पुकारते हैं. 48 वर्षीय अभिनेता का कहना है कि वे डायरेक्टर और अपनी करीबी दोस्त फराह खान की सलाह को मानते हैं और दिल से डांस करते हैं.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

‘बॉलीवुड के बादशाह’ शाहरुख खान का कहना है कि डांस के प्रति उनके लगाव की वजह से फिल्मों के सेट पर उन्हें उनके सहायक मजाक में माइकल जैक्सन कहकर पुकारते हैं. 48 वर्षीय अभिनेता का कहना है कि वे डायरेक्टर और अपनी करीबी दोस्त फराह खान की सलाह को मानते हैं और दिल से डांस करते हैं.

Advertisement

शाहरुख ने कहा, ‘जब भी मैं नाचता हूं मैं हमेशा खुश होता हूं. फराह उसकी साक्षी हो सकती हैं. मैं कभी खुद को नहीं रोकता, सेट पर सहायक रहते हैं और वे मजाक में मुझे माइकल जैक्सन कहते हैं. क्योंकि वे महसूस करते हैं कि मेरे जूतों के भीतर पांव की अंगुलियां थिरक रही हैं.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे याद है कि ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ के दौरान फराह ने मुझसे कहा कि चिंता न करो और डांस करने के दौरान खुश रहा करो. पिछले 20 सालों से इस सलाह ने वाकई मेरी मदद की है.’

शाहरुख जी टीवी पर प्रसारित होने वाले डांस रियलिटी शो ‘दिल से नाचें इंडियावाले’ में फराह के साथ जज होंगे. किंग खान ने हालांकि कहा कि वह बहुत अच्छे जज नहीं हैं, क्योंकि वह लोगों को डांस के प्रति जुनून के आधार पर अंक देते हैं, न कि उनके परफॉर्मेंस में तकनीकियों के आधार पर.

Advertisement
Advertisement