मोटरसाइकिलों के दीवाने बालीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम का इरादा जल्द ही घर गृहस्थी बसाने का नहीं है और वैसे भी उनका मानना है कि उनकी शादी तो पहले ही मोटर साइकिलों से हो चुकी है.
पहले और बाइक, फिर शादी
जॉन का कहना है कि वह अपने संग्रह में चार और मोटरसाइकिलें जमा करने के बाद ही किसी लड़की से शादी करने की सोच सकते हैं. अभिनेता ने कहा,‘‘मैं मोटरसाइकिलों से प्यार करता हूं, मेरा उनके साथ विवाह हो चुका है और मैंने उनके साथ हनीमून मनाया है. मैं किसी को अपनी बाइक पर बैठने या यहां तक कि उन्हें छूने नहीं देता. ’’ 36 साल के अभिनेता अपनी मोटरसाइकिलों को लेकर इतने सतर्क हैं कि सात साल से उनकी गर्लफ्रेंड बिपासा बसु भी उनपर बैठना पसंद नहीं करतीं.
यामहा मोटर के ब्रांड अम्बेसडर हैं जॉन
भारत में यामहा मोटर के ब्रांड अम्बेसडर अभिनेता ने कहा, ‘‘बिपासा मेरी बाइक पर मेरे पीछे बैठना पसंद नहीं करतीं क्योंकि मैं हमेशा शिकायत करता रहता हूं कि बाइक पर खरोंच आ रही है या नुकसान हो रहा है. ’’ ‘धूम’ जैसी एक्शन फिल्मों में मोटरसाइकिल चलाने की अपनी कला से लोगों को आकषिर्त करने वाले जान यामहा की नयी मोटरसाइकिल का माडल लांच करने के लिए दिल्ली में थे.
बचपन से ही बाइक पसंद
उन्होंने मोइटरसाइकिल के साथ अपना पहला परिचय भी याद किया. जॉन ने कहा, ‘‘मैंने पहले मेरे भाई की बाइक देखी जब मैं 11 साल का था. मैं तभी इसके मोहपाश में आ गया था लेकिन मेरा भाई कभी अपनी बाइक छूने नहीं देता था. ’’ उन्होंने लोगों से सुरक्षित मोटरसाइकिल चलाने और एहतियाती उपाय अपनाने को कहा.
हेलमेट का उपयोग जरूरी
अभिनेता ने कहा, ‘‘ मेरा मोटरसाइकिल से कई दफा एक्सीडेंट हो चुका है और व्यस्त शहर में किसी को भी सवारी करते वक्त सतर्क रहना चाहिए. मैं अलग अलग दिनों के लिए अलग अलग हेलमेट इस्तेमाल करता हूं क्योंकि वे आपकी सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण हैं. ’’