scorecardresearch
 

सी ग्रेड फिल्मों की दुनिया दिखाती मिस लवली में लिप किस से असहज हुए एक्टर नवाजुद्दीन

1980 के दशक की सी ग्रेड फिल्मों की दास्तान परदे पर दिखाने जा रही फिल्म मिस लवली में नई अभिनेत्री निहारिका सिंह और सधे हुए ऐक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का लिप किस सीन भी है

Advertisement
X
फिल्म मिस लवली में निहारिका सिंह और नवाजुद्दीन
फिल्म मिस लवली में निहारिका सिंह और नवाजुद्दीन

1980 के दशक की सी ग्रेड फिल्मों की दास्तान परदे पर दिखाने जा रही फिल्म ‘मिस लवली’ में नई अभिनेत्री निहारिका सिंह और सधे हुए ऐक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का लिप किस सीन भी है. इस सीन की लेंथ काफी बताई जा रही है. हालांकि नवाजुद्दीन इस सीन को करने से पहले काफी असहज महसूस कर रहे थे.

Advertisement

नवाजुद्दीन ने कहा, “इस तरह के सीन करने आसान नहीं होते. आपको एक ऐसे इंसान के साथ इंटिमेट होना होता है, जिसे आप नहीं जानते. लेकिन काम तो काम है.” फिल्म में उनकी हीरोइन निहारिका सिंह कहती हैं कि उन्होंने नवाज को कंफर्टेबल महसूस कराने में काफी मदद की. बेशक फिल्म में दोनों की कैमिस्ट्री से इस बात का इशारा बखूबी मिल भी जाता है. नवाजुद्दीन की मिस लवली कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में तहलका मचाने के बाद 17 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार है.

Advertisement
Advertisement