परवीन बॉबी और अमिताभ बच्चन के संबंधों के बारे में बन रही एक नयी फिल्म पर सुपरस्टार ने पुराने आरोपों को स्पष्ट करते हुए कहा कि इस तरह के विवादों से वह प्रभावित नहीं होते.
हॉलीवुड के निर्देशक रेनाल्ड बेयंस की फिल्म ‘थ्री किंग्स’ कथित तौर पर विवादास्पद नायिका और उनकी जिंदगी में आए तीन लोगों निर्देशक महेश भट्ट, अभिनेता कबीर बेदी और अमिताभ बच्चन पर आधारित है. लेकिन बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ इससे क्षुब्ध नहीं दिखते. बच्चन ने कहा, ‘‘मुझे नहीं मालूम कि ऐसा बकवास उन्हें कहां से मिला क्योंकि यह सब झूठ है. लेकिन आप क्या कर सकते हैं कला का यह एक और पक्ष है.’’ पत्नी जया के अलावा बच्चन ने बॉबी के साथ काफी फिल्में कीं जिसमें ‘डॉन’ एवं ‘अमर अकबर एंथनी’ जैसी सुपरहिट फिल्में भी शामिल हैं.
इसलिए परवीन जब कथित तौर पर सिजोफ्रेनिया से पीड़ित थीं तो 1992 में अदालत में याचिका देकर उन्होंने बच्चन पर आरोप लगाया कि वह परवीन को मारने का षड्यंत्र कर रहे हैं. बच्चन ने कहा कि इस तरह के आरोपों में जब आपको अभियुक्त बनाया जाता है तो इससे सीख मिलती है. उन्होंने कहा कि यह बोफोर्स या बाराबंकी या हाल के घोटाले से कम कैसे है जिसमें मुझे अभियुक्त बनाया गया है. अमिताभ ने कहा, ‘‘यह सभी चीजें मेरी जिंदगी का हिस्सा हैं इसलिए मैं इनका आनंद लेता हूं.’’ उन्होंने कहा कि वह ब्लॉग पर इन बातों को स्पष्ट करना चाहते हैं.