फिल्म एक्टर राजपाल यादव ने भले ही 'डरना मना है', 'डरना जरूरी है', 'मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं' और 'मैं, मेरी पत्नी और वो' सरीखी फिल्मों में सीरियस रोल किए हैं, लेकिन लोग उनको कॉमेडियन के रूप में ही पहचानते हैं. हालांकि राजपाल अपनी इस छवि से खुश नहीं हैं.
उन्होंने आने वाली फिल्म 'थोड़ा लुफ्त थोड़ा इश्क ' के ट्रेलर लांच पर संवाददाताओं से कहा, 'कॉमेडियन होने न होने की यह लड़ाई पिछले 10 सालों से जारी है. मैं कभी कॉमेडियन नहीं कहलाना चाहता था, मैं हास्य कलाकार हूं भी नहीं.'
अभिनय का छात्र हूं मै: राजपाल
उन्होंने आगे कहा, 'मैं एक्टिंग का छात्र हूं, एक्टिंग की यात्रा में हमें जो भी रोल मिलते हैं, मैं उनको खुशी से निभाता हूं. मेरी एक्टिंग से दर्शकों का मनोरंजन होता है. मैं एक्टिंग को हास्य या किसी अन्य श्रेणी में रखने में विश्वास नहीं करता.'
1o जुलाई को आएगी 'थोड़ा लुफ्त थोड़ा इश्क'
फिल्म 'थोड़ा लुफ्त थोड़ा इश्क' में अभिनेता हितेन तेजवानी के साथ दिखाई देंगे. फिल्म में नेहा पवार, संजय मिश्रा, राकेश बेदी और भविता आनंद ने भी काम किया है. फिल्म 10 जुलाई को सिनेमाघरों में आ रही है.
इनपुट: IANS