उदय चोपड़ा ने ट्विटर पर नर्गिस फाखरी की तस्वीर वाले मग के साथ अपनी फोटो शेयर करके एक बार फिर दोनों के बीच 'अफेयर' की खबरों को हवा दे दी. हालांकि नर्गिस का कहना है कि वो सिंगल हैं.
'रॉक स्टार' और 'मद्रास कैफे' में काम कर चुकीं नर्गिस ने कहा कि उदय चोपड़ा बहुत 'फनी' इंसान हैं और उन्हें दूसरों के साथ मजाक करना बहुत पसंद है. नर्गिस ने कहा, 'मैं इन सब के बारे में नहीं सोचती. मेरा नाम हमेशा सबके साथ जोड़ा जाता है.
लेकिन सच्चाई सिर्फ मुझे ही पता है और वो ये है कि मैं सिंगल हूं. मैंने जब उदय के ट्वीट के बारे में न्यूजपेपर में पढ़ा तो मुझे उसके ऊपर बहुत हंसी आई. वो अच्छे सेंस ऑफ ह्यूमर वाले फनी इंसान हैं. उन्हें पता है कि वो मुझे चिढ़ा सकते हैं लेकिन मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता.'
उदय चोपड़ा का ट्वीट-
Who is this @NargisFakhri that everyone keeps linking me with...I've never heard of her pic.twitter.com/lT7NxBXi2u
— Uday Chopra (@udaychopra) May 19, 2014
बिकनी से नहीं है ऐतराज...
दीपिका और सोनम हैं सबसे ज्यादा 'स्टाइलिश'
नर्गिस फाखरी से जब पूछा गया कि बॉलीवुड एक्ट्रेस में सबसे ज्यादा स्टाइलिश कौन है तो उन्होंने कहा, 'मुझे दीपिका (पादुकोण) और सोनम (कपूर) का स्टाइल बहुत पसंद है. दीपिका शानदार दिखती हैं तो वहीं सोनम 'बोल्ड ड्रेसर' हैं. वो जो पहनना चाहती हैं वो पहनने से डरती नहीं हैं. और यही फैशन होता है.'