scorecardresearch
 

बोलीं नर्गिस फाखरी, 'सिंगल हूं मैं, उदय हैं मजाकिया इंसान'

उदय चोपड़ा ने ट्विटर पर नर्गिस फाखरी की तस्वीर वाले मग के साथ अपनी फोटो शेयर करके एक बार फिर दोनों के बीच अफेयर की खबरों को हवा दे दी. हालांकि नर्गिस का कहना है कि वो सिंगल हैं.

Advertisement
X
नर्गिस फाखरी और उदय चोपड़ा
नर्गिस फाखरी और उदय चोपड़ा

उदय चोपड़ा ने ट्विटर पर नर्गिस फाखरी की तस्वीर वाले मग के साथ अपनी फोटो शेयर करके एक बार फिर दोनों के बीच 'अफेयर' की खबरों को हवा दे दी. हालांकि नर्गिस का कहना है कि वो सिंगल हैं.

Advertisement

'रॉक स्टार' और 'मद्रास कैफे' में काम कर चुकीं नर्गिस ने कहा कि उदय चोपड़ा बहुत 'फनी' इंसान हैं और उन्हें दूसरों के साथ मजाक करना बहुत पसंद है. नर्गिस ने कहा, 'मैं इन सब के बारे में नहीं सोचती. मेरा नाम हमेशा सबके साथ जोड़ा जाता है.

लेकिन सच्चाई सिर्फ मुझे ही पता है और वो ये है कि मैं सिंगल हूं. मैंने जब उदय के ट्वीट के बारे में न्यूजपेपर में पढ़ा तो मुझे उसके ऊपर बहुत हंसी आई. वो अच्छे सेंस ऑफ ह्यूमर वाले फनी इंसान हैं. उन्हें पता है कि वो मुझे चिढ़ा सकते हैं लेकिन मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता.'

उदय चोपड़ा का ट्वीट-

बिकनी से नहीं है ऐतराज...
नर्गिस ने बताया कि वो कपड़ों के मामले में बहुत मूडी हैं और जब बिकनी पहनने की बात आती है तो उन्हें 2 बार सोचने की जरूरत नहीं पड़ती है. उन्होंने कहा, 'मुझे बिकनी पहनने से ऐतराज नहीं है. मैं एक मॉडल रह चुकी हूं और ये हमारे काम का ही हिस्सा होता है. आप अपनी बॉडी के साथ सहज होना सीख जाते हैं.'

Advertisement

दीपिका और सोनम हैं सबसे ज्यादा 'स्टाइलिश'
नर्गिस फाखरी से जब पूछा गया कि बॉलीवुड एक्ट्रेस में सबसे ज्यादा स्टाइलिश कौन है तो उन्होंने कहा, 'मुझे दीपिका (पादुकोण) और सोनम (कपूर) का स्टाइल बहुत पसंद है. दीपिका शानदार दिखती हैं तो वहीं सोनम 'बोल्ड ड्रेसर' हैं. वो जो पहनना चाहती हैं वो पहनने से डरती नहीं हैं. और यही फैशन होता है.'

Advertisement
Advertisement