'यारियां' और 'मैं तेरा हीरो' जैसी फिल्मों में अपने ग्लैमरस रोल के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस एवलिन शर्मा का कहना है कि वह अपने लीड रोल वाली पहली फिल्म 'इश्केदारियां' से दर्शकों को चौंका देंगी.
एवलिन रविवार को 'इश्केदारियां' के पोस्टर लॉन्च पर मौजूद थीं. किरदार के बारे में पूछे जाने पर एवलिन ने कहा, 'यह मेरा अब तक निभाए गए रोल्स से बिल्कुल अलग है, लेकिन असल में मैंने इस रोल में खुद को पा लिया है. इस फिल्म में मैं लवलीन का किरदार अदा कर रही हूं जो कि असल जिंदगी की एवलिन से बहुत मिलता-जुलता है.'
उन्होंने कहा, 'क्योंकि मैं एक छोटे से कस्बे में पली-बड़ी हुई हूं इसलिए असल जिंदगी में मैं बिकिनी पहनने वाली लड़की बिल्कुल नहीं हूं. मेरे लिए लवलीन का किरदार निभाना बहुत आसान रहा.
फिल्म के पोस्टर लॉन्च के इवेंट पर इस बात की जानकारी देते हुए एवलिन ने ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया है.
From Bikini To Salwar: Evelyn Sharma
http://t.co/rg6t2Ufk2h http://t.co/Xoq06i062k
— IshqedarriEvelyn
(@evelyn_sharma) February
23, 2015
वीके प्रकाश द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म 'इश्केदारियां' में एक्टर मिथुन चक्रबर्ती के बेटे मिमोह चक्रबर्ती लीड रोल में हैं.