हॉलीवुड की अदाकारा जेसिका अल्बा को यह बात कतई पसंद नहीं है कि कोई उन्हें सेक्स सिंबल के रुप में जाने.
सन सिटी से मशहूर इस अदाकारा ने कई फिल्मों में गर्मागर्म सीन दिये है लेकिन इसके बावजूद उन्हें यह पसंद नहीं कि उनकी पहचान बतौर सेक्स सिंबल के तौर पर की जाये.
कॉन्टैक्टम्युजिक की रिपोर्ट के अनुसार, इस 29 वर्षीय अभिनेत्री ने इस बात को स्वीकार किया कि जब वह कामेडी फिल्म के लिए शूटिंग करती हैं तो उन्हें किसी प्रकार का संकोच नहीं होता. लेकिन अन्य फिल्मों के मामले में ऐसा नहीं है.
अल्बा ने कहा ‘‘मैं किसी भी तरह से चर्चा का केंद्र नहीं बनना चाहती. लेकिन जब मैं कॉमेडी करती हूं तो असहज महसूस नहीं करती.’