रणवीर कपूर के साथ संबंधों की अफवाह पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का कहना है कि वे अकेली हैं और शादी करने का उनका कोई इरादा नहीं है. साथ ही, उन्होंने रणवीर के साथ बिकनी में अपनी तस्वीरों को निजी क्षण बताया.
हाल ही में स्पेन में छुट्टियों के दौरान रणवीर कपूर के साथ बिकनी में अपनी तस्वीरें मीडिया में लीक होने पर वह नाराज हो गई थीं. उन्होंने इस घटना के बाद मीडिया को एक पत्र लिखकर कहा था कि वे परेशान हैं और उन्हें लगता है कि मीडिया ने उनकी निजता का हनन किया है.
कैटरीना ने कहा, ‘मैंने तस्वीरें देखी और उस वक्त दिल से प्रतिक्रिया निकली. मैं परेशान, आहत और गुस्से में थी. मुझे लगा कि यह एक निजी क्षण (रणवीर के साथ) था, इसलिए निजता की उम्मीद थी.’ उन्होंने पत्र में लिखा कि तस्वीरें किसी व्यक्ति ने कायराना हरकत करते हुए बगैर इजाजत के उस वक्त लीं, जब मैं छुट्टियां बिता रही थी. उसने इनका इस्तेमाल अपने फायदे के लिए किया.
कैटरीना ने लिखा, ‘अगली बार जब आप मेरी तस्वीरें लेने की योजना बनाना तो मुझे बता देना.’ उन्होंने अपनी बिकनी के रंग के बारे में बात करते हुए कहा, ‘लाल रंग सफेद रंग के साथ अच्छा नहीं लगता, अगली बार मैं मैंचिंग पहनूंगी.’ उन्होंने कहा, ‘शादी होने तक मैं अकेली हूं. यह मेरा वाक्य है और अब हर कोई इसका इस्तेमाल कर रहा है. इस पर मेरा कॉपीराइट होना चाहिए. फिलहाल शादी करने की मेरी कोई योजना नहीं है.’
यह पूछे जाने पर कि मीडिया उनके संबंधों को क्यों तूल दे रहा है, कैटरीना ने कहा, ‘हो सकता है कि हर कोई अकेला या शादीशुदा है. मैं अपने पीछे भागने वाले लोगों की परवाह नहीं करती. सेलेब्रिटीज इन चीजों के लिए खुले हुए हैं.’ वह रणवीर कपूर के साथ अपनी सगाई की अफवाहों के बारे में एक सवाल को नजरअंदाज कर गई.
यह पूछे जाने पर कि वह अपने पूर्व ब्वॉयफ्रेंड सलमान खान और मौजूदा ब्वॉयफ्रेंड रणवीर कपूर में किसे ज्यादा रोमांटिक मानती हैं, कैटरीना ने कहा, ‘मैं एक लंबा और शांतिपूर्ण जीवन चाहूंगी.’