एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज का कहना है कि वह अपनी निजी जिंदगी के बारे में हर किसी से बात करना पसंद नहीं करतीं. सूत्रों की मानें तो इलियाना इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले एंड्रयू नीबोन को डेट कर रही हैं.
इलियाना ने एक इंटरव्यू में बताया, 'मैंने कभी अपनी व्यक्तिगत जिंदगी के बारे में बात नहीं की. मैं जब तक शादी नहीं कर लेती, सिंगल हूं. मैं अपनी पर्सनल लाइफ को बेहद निजी रखना पसंद करती हूं. मैं अपनी निजी जिंदगी के बारे में हर किसी को नहीं बताना चाहती.'
फिल्म 'बर्फी' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली इलियाना फिलहाल अपनी अगली फिल्म 'हैप्पी एंडिंग' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इस फिल्म में सैफ अली खान, गोविंदा, कल्कि कोचलिन और रणवीर शौरी भी हैं. इलियाना ने बताया कि 'फिल्म में एंड्रयू नीबोन की भी एक छोटी सी भूमिका है, लेकिन वह सिर्फ मौज मस्ती के एक सीन में नजर आएंगे. 'डायरेक्टर राज नीदीमोरू और कृष्णा डी इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. यह फिल्म 21 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.