scorecardresearch
 

नवाजुद्दीन ने छोटे भाई की पत्नी के आरोप को बताया गलत, कहा- 'मैं सॉफ्ट टारगेट हूं'

बॉलिवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने छोटे भाई की पत्नी की ओर से अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को झूठा करार दिया है. नवाजुद्दीन ने उलटे भाई की पत्नी और उसके रिश्तेदारों पर पैतृक घर से सोने के जेवरात की लूट का आरोप लगाया है. एक्टर ने अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए एक सीसीटीवी वीडियो भी मीडियाकर्मियों को दिखाया.

Advertisement
X
नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने मीडिया के सामने सबूत के तौर पर पेश की सीसीटीवी फुटेज
नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने मीडिया के सामने सबूत के तौर पर पेश की सीसीटीवी फुटेज

Advertisement

बॉलिवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने छोटे भाई की पत्नी की ओर से अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को झूठा करार दिया है. नवाजुद्दीन ने उलटे भाई की पत्नी और उसके रिश्तेदारों पर पैतृक घर से सोने के जेवरात की लूट का आरोप लगाया है. एक्टर ने अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए एक सीसीटीवी वीडियो भी मीडियाकर्मियों को दिखाया.

नवाजुद्दीन के छोटे भाई मिनाजुद्दीन की पत्नी आफरीन ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में नवाजुद्दीन और उनके रिश्तेदारों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आफरीन के मुताबिक 28 सितंबर को मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना स्थित नवाजुद्दीन के पैतृक घर में उनके साथ मारपीट की गई. आफरीन का आरोप है कि गर्भवती होने के बावजूद नवाजुद्दीन ने उनके पेट में लात मारी.

क्या कहना है नवाजुद्दीन सिद्दीकी का?
नवाजुद्दीन का कहना है कि एक्टर होने की वजह से वो सॉफ्ट टारगेट हैं, इसलिए उन पर झूठे आरोप लगाए गए है. नवाजुद्दीन के मुताबिक ये अच्छा है कि उनके पास अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए सीसीटीवी फुटेज मौजूद है. नवाजुद्दीन ने कहा, 'वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मैंने भाई की पत्नी को टच तक नहीं किया. वीडियो के हवाले से ही नवाजुद्दीन ने कहा कि आफरीन के चाचा-चाची लूट के इरादे से उनके घर में आए थे और आफरीन की चाची को वीडियो में पोटली ले जाते देखा जा सकता है जिसमें सोने के जेवरात थे.' नवाजुद्दीन ने ये भी कहा कि वो अब भी चाहते हैं कि समझौता हो जाए और भाई की पत्नी घर वापस आ जाए.

Advertisement

नवाजुद्दीन के भाई की पत्नी के क्या हैं आरोप?
दिल्ली स्‍थि‍त जाफराबाद के मैराजुउद्दीन सिद्दीकी की बेटी आफरीन का इसी साल 31 मई को नवाजु्द्दीन के छोटे भाई मिनाजुद्दीन से निकाह हुआ था. आफरीन का आरोप है की उनका पति मिनाजुद्दीन, तीन जेठ- नवाजुद्दीन सिद्दीकी, फैजुद्दीन सिद्दकी, माजुद्दीन सिद्दकी और ननद सायमा नि‍काह के बाद से ही दहेज की मांग करते रहते थे. इतना ही नहीं पति मिनाजुद्दीन सिद्दकी उसके साथ जोर-जबरदस्ती कर अप्राकृतिक संबंध बनाता था और विरोध करने पर मारपीट की जाती थी. आफरीन ने नवाजुद्दीन सिद्दकी पर आरोप लगाया कि 28 सितंबर रात को नवाजुद्दीन ने उसके गर्भ में पल रहे बच्चे को मारने के इरादे से पेट मे लात मारी.

चल रही है मामले की जांच
आफरीन शुक्रवार शाम को अपने माता-पिता के साथ शिकायत लेकर मुजफ्फरनगर के एसएसपी दफ्तर पहुंची थी. पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement