scorecardresearch
 

अक्षरा को लेकर बहुत प्रोटेक्टिव हूं: श्रुति हासन

अभिनेत्री श्रुति हासन का कहना है कि वह अपनी छोटी बहन अक्षरा को लेकर प्रोटेक्टिव हैं. अक्षरा ने फिल्म 'शमिताभ' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी.

Advertisement
X
श्रुति हासन के साथ अक्षरा
श्रुति हासन के साथ अक्षरा

अभिनेत्री श्रुति हासन का कहना है कि वह अपनी छोटी बहन अक्षरा को लेकर प्रोटेक्टिव हैं. अक्षरा ने फिल्म 'शमिताभ' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी.

Advertisement

श्रुति इस सप्ताह की शुरुआत में यहां गैप स्टोर के शुभारंभ के लिए आईं. उन्होंने आईएएनएस को बताया, 'मैं अक्षरा को लेकर रक्षात्मक हूं और मुझे उसकी उपलब्धियों पर गर्व है. मैं उसे अधिक करते हुए देखने का इंतजार नहीं कर सकती, जिससे हम सभी को उस पर गर्व हो.'

दिग्गज अभिनेता कमल हासन और सारिका की बेटियां श्रुति और अक्षरा दोनों प्रतिभा की धनी है. एक ओर जहां श्रुति गायक-संगीतकार भी हैं. वहीं अक्षरा आर. बाल्की की फिल्म में आने से पहले एक सहायक निर्देशक के रूप में कैमरे के पीछे भी सक्रिय रहीं.

श्रुति ने हिंदी, तमिल और तेलुगू फिल्मों का निर्देशन किया . उनका कहना है कि उन्होंने पहले कभी अभिनय के बारे में नहीं सोचा.

उन्होंने साझा किया, 'मैं बॉलीवुड में अभिनय की योजना कभी नहीं बनाई क्योंकि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं हिस्सा बन सकती हूं. मैं हमेशा संगीत चाहती थी. मैं विशेष रूप से इसकी रचना के लिए भावुक हूं.'

Advertisement

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement