आखिरकार सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फाइंडिंग फैनी को लेकर अपना फैसला बदल लिया है. बोर्ड ने पहले फिल्म के उस डायलॉग पर रोक लगा दी थी जिसमें दीपिका पादुकोण कहती हैं, आइ एम वर्जिन. लेकिन अब बोर्ड ने फिल्म में इस डायलॉग की अनुमति दे दी है.
फिल्म के डायरेक्टर होमी अदजानिया इसकी पुष्टि करते हुए कहते हैं, ‘जब हम हिंदी डब के लिए गए तो हमने लीला सैमसन को मेल लिखकर अपना मामला रखा था. हम कट पर आपत्ति नहीं जता रहे थे, हम तो इस बात को लेकर कन्फ्यूज थे कि यह बात पहले ट्रेलर्स में पास की जा चुकी है. हम इस मुद्दे पर थोड़ा स्पष्ट रुख चाहते थे. वह इस बात पर राजी हो गईं कि अगर यह पहले भी ओके हुआ है तो अब कोई दिक्कत नहीं हैं. यह सकारात्मक संकेत है.’ फाइंडिग फैनी 12 सितंबर को रिलीज हो रही है.