एक्ट्रेस विद्या बालन को हाल ही में 'डॉक्टरेट' की उपाधि से नवाजा गया है. विद्या ने अपने पति को सिद्धार्थ रॉय कपूर को अपनी जिंदगी को बेहतर बनाने का श्रेय दिया है.
कुछ सालों पहले विद्या और सिद्धार्थ के बीच अनबन की खबरें सामने आईं थीं.जिसको दरकिनार करते हुए मीडिया से मुलाकात के दौरान विद्या ने कहा, 'जबसे सिद्धार्थ मेरी जिंदगी में आए हैं मैं एक बेहतर इंसान बन गयी हूं और मेरी आशा है की सिद्धार्थ मेरी जिंदगी में हमेशा साथ रहेंगे और मैं यह भरोसा देती हूं कि मैं हमेशा उनके साथ रहूंगी'
डॉक्टरेट की उपाधि मिलने के चलते विद्या बालन काफी उत्साहित हैं क्योंकि विद्या बचपन से डॉक्टर बनना चाहती थीं और एक्टिंग उनका दूसरा ऑप्शन था.
विद्या जल्द इमरान हाश्मी के साथ फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' में नजर आएंगी. इस फिल्म में एक्टर राज कुमार राव उनके पति के किरदार में नजर आएंगे.