एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के सितारे आज बुलंदियों पर हैं. नवाज के नाम की चर्चा हर जुबान पर है, हर कोई उन्हे अपनी फिल्म का हिस्सा बनाना चाहता है. जल्द ही नवाजुद्दीन की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' रिलीज होने वाली है, इसी सिलसिले में हमने बात की इस दमदार एक्टर से आइए जानते हैं क्या कुछ बताया नवाजुद्दीन ने हमारी टीम को.
अक्सर एक्टर्स को सलमान, शाहरुख और आमिर के साथ काम करने की चाहत होती है लेकिन आप उन तीनो के चहेते हैं?
जी उनको मेरी नहीं, मुझे उनकी जरूरत है. उनके साथ काम करके मुझे बहुत फायदा होता है, मेरी छोटी फिल्मों को लोग देखना पसंद करने लगते हैं. अगर इन तीनों के साथ काम करने के बाद अगर मेरी छोटी फिल्म देखने के लिए 5% लोग भी आ गए तो मेरी छोटी फिल्म वैसे ही हिट हो गई समझो.
क्या आप डायरेक्टर के एक्टर हो गए हैं?
जी ये तो नहीं पता लेकिन मैं जिन डायरेक्टर्स के साथ काम करता हूं उनके ऊपर मुझे बहुत ज्यादा विश्वास होता है जैसे मैं कबीर खान के साथ 'न्यूयॉर्क' में भी था और अब 'बजरंगी भाईजान' में काम करते वक्त भी उनके ऊपर काफी भरोसा है. तो उनकी क्रिएशन पर मुझे शत प्रतिशत यकीन है.
शुरुआत आपने B और C ग्रेड वाली फिल्मों से की थी और अब आपको कॉमर्शियल एक्टर कहा जाता है, इस बदलाव को कैसे लेते हैं?
फिल्में करते हुए खुद के भीतर की क्षमता का अनुमान हो जाता है. मुझे कॉमर्शियल का तो नहीं पता लेकिन एक्टर बनने का जो सपना था उसको पूरा करने के लिए जो भी हो पायेगा वो जरूर करता रहूंगा.
क्या आज भी आप छोटी फिल्में करना चाहेंगे?
मैंने कई सारी छोटी फिल्में की हैं, लेकिन प्रमोशन ना हो पाने की वजह से वो सभी तक नहीं पहुंच पाती थी और जिसकी वजह से निराशा होती है, मैं छोटी फिल्में भी जरूर करूंगा बशर्ते उनका प्रमोशन अच्छे ढंग से किया जाए.
लोग कहते हैं की आप 'ग्रे शेड' के रोल ज्यादातर करते हैं?
देखिये 'ग्रे शेड' और 'नेगेटिव रोल' दोनों अलग तरह के किरदार होते हैं. नेगेटिव मतलब पूरी तरह से नेगेटिव, लेकिन ग्रे शेड मतलब अलग तरह का किरदार. फिल्मों में हीरो और विलेन ही ऐसे किरदार होते हैं जिनमें शेड नहीं होता, तो एक एक्टर के तौर पर मैं हमेशा से वही किरदार निभाना चाहता हूं जिसमें कोई शेड हो. जिसमें कई परते हों, मुझे वही किरदार करने में मजा आता है.
खबरें थी की 'सुल्तान' फिल्म में आप नेगेटिव किरदार में आने वाले थे?
मुझे 'सुल्तान' के बारे में कुछ नहीं पता, जो भी खबरें है वो गलत हैं. इसके बारे में कोई भी बात नहीं हुई.
आपने 'बजरंगी' में 'पत्रकार' के किरदार की तैयारी किस तरह से की?
मैंने कुछ वीडियो भी देखे, और आस-पास के दोस्तों को भी देखा, तो उनसे ही कुछ-कुछ बातें लेकर अपने किरदार की तैयारी की.
आपके लिए सक्सेस का मंत्र क्या है?
मैं डायरेक्टर के द्वारा दिए गए सीन का अगर 10% भी निभा कर आ जाऊं, तो सक्सेस वहीं पूरी हो जाती है.
क्या अब आप सिर्फ लीड रोल ही करेंगे?
देखिये मेरे लिए लीड रोल भी एक किरदार की ही तरह होता है. मेरे लिए 'हीरो' भी एक किरदार ही है.
कभी डायरेक्शन के बारे में सोचा है आपने?
मुझे डायरेक्शन का 'डी' भी नहीं आता है. मैं सिर्फ एक्टिंग कर पाता हूं.
आपने अपने बेटे का नाम 'यानी' रखा है, क्या यह पहले से ही तय था?
जी मेरी शादी हुई थी तभी मैंने प्लान कर लिया था कि अगर लड़का हुआ तो 'यानी' और लड़की हुई तो 'शोहरा' नाम रखूंगा. तो अब लड़का हुआ तो मैं 'यानी' नाम रख दिया. इसका मतलब किंग ऑफ कूल' है. यानी 'शांतिपूर्ण'.
कश्मीर में आपने शूटिंग की है?
कश्मीर के लोग काफी सीधे साधे हैं. वहां पर बहुत ही शांति है.
अगर आपको कश्मीर का ब्रांड अम्बेस्डर बनाया जाएगा तो आप तैयार हैं?
बिल्कुल, क्यों नहीं, जरूर बनूंगा.
'रईस' में किस किरदार में दिखेंगे?
उस फिल्म में मैं एक पुलिसवाले के किरदार में हूं, एक अलग तरह का किरदार है.
आने वाली फिल्में?
'रईस' , 'माझी-द माउंटेन मैन'