पूनम पांडे की फिल्म 'नशा' रिलीज हो चुकी है. भले ही फिल्म को सफलता नहीं मिल रही है लेकिन पूनम पांडे की मानें तो फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है और साथ ही उन्हें बधाई देने के लिए काफी कॉल्स भी आ रहे हैं. पूनम पांडे ने आजतक को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि वो काफी कुछ सलमान खान जैसी हैं.
फिल्म रिव्यू: बेहद घटिया और हानिकारक है, पूनम पांडे का यह 'नशा'
पूनम पांडे से जब पूछा गया कि उनका पसंदीदा एक्टर कौन है, उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है सलमान खान. बचपन से ही उनकी फिल्में देखती आ रही हूं. खुद को उनसे रिलेट भी कर सकती हूं क्योंकि उनको भी शर्ट उतारना पसंद है और मुझे भी ऐसे काम करना अच्छा लगता है.'
पूनम पांडे से जब पूछा गया कि उन्हें किस चीज का नशा है, तो उनका जवाब कुछ यूं था, 'किस बात का नशा है अगर ये मैंने सबको ऐसे बता दिया तो घरवाले मुझे घर से बाहर निकाल देंगे.'
तस्वीरों में पूनम पांडे की फिल्म 'नशा' के मदहोश करने वाले पोस्टर
अपनी फिल्म के बारे में पूनम पांडे ने कहा, 'फिल्म में मेरे काम की तारीफ हो रही है. बधाई देने के लिए काफी लोगों के फोन आ रहे हैं. मैंने नहीं सोचा था कि फिल्म को इतना अच्छा रिसपॉन्स मिलेगा.'
पूनम पांडे से जब पूछा गया कि सनी लियोन और अन्य पोर्न स्टार से उनकी तुलना की जाती है, उन्हें कैसा लगता है? उनका जवाब था, 'पॉर्न स्टार से मेरी तुलना बिल्कुल गलत है. मैं कोई पॉर्न स्टार नहीं हूं. मेरी फिल्म में 'आह आउच...' के अलावा अच्छे डायलॉग्स भी हैं.'
पूनम पांडे ने कहा, 'जब भी मैं अपनी कोई 'हॉट' फोटो ट्विटर पर शेयर करती हूं और मेरे घरवालों को इस बारे में पता चलता है तो वो मुझे कहते हैं कि 'तू नहीं सुधरेगी ना...' वो जानते हैं कि मैं जिद्दी हूं. मुझे ऐसे ही एक्सेप्ट करना पड़ेगा जैसी मैं हूं.'