एक्ट्रेस कटरीना कैफ फिल्म 'फैंटम' में नजर आने वाली हैं. कटरीना से जब हमारी टीम ने फिल्म पर बात की तो उन्होंने फिल्म 'फैंटम' से जुड़ी कई अहम बातें बताई. कटरीना ने फिल्म के अलावा इंडस्ट्री में इतने सालों तक बने रहने का अनुभव भी हमारे साथ शेयर किया.
अभी तक कैसी रही इंडस्ट्री में आपकी यात्रा?
मैं काफी भाग्यशाली हूं कि मुझे ज्यादा से ज्यादा काम करने का मौका मिलता है. लोगों की भीड़ में अगर आपको काम और तवज्जो मिलता है तो इससे बड़ी बात क्या हो सकती है, मैं खुद को बेहद लकी समझती हूं. इंडस्ट्री और दर्शकों ने मुझे हमेशा उम्मीद से ज्यादा ही दिया है.
फिल्म 'फैंटम' में पारसी लड़की की किरदार में हैं?
जी यह स्क्रिप्ट की डिमांड थी. वह एक NGO में काम करती है. सैफ के साथ मिशन से पहले मेरी मुलाकात होती है, फिर हम दोनों किस तरह से इस मिशन के लिए एक साथ आगे बढ़ते हैं, यही फिल्म में दिखाया गया है.
फिल्म में आपने एक्शन भी किया है?
मैंने एक्शन के लिए कोई तैयारी नहीं की थी, मैंने 'धूम 3' की शूटिंग के ठीक बाद इस फिल्म की शूटिंग की थी.
आजकल कंगना, दीपिका की फिल्मों को काफी सराहा जा रहा है, आप कब महिला प्रधान फिल्म का हिस्सा बनेंगी?
जब भी मेरे दिल से यह आवाज आएगी की मुझे कुछ उस तरह की फिल्में करनी है, मैं जरूर करुंगी, मुझे पहले इस तरह की फिल्मों के ऑफर आ चुके हैं. मैंने वही फिल्में की हैं जो मुझे अच्छी लगी हैं.
क्या आप किसी बायोपिक फिल्म में काम करना चाहेंगी?
मैं एक राइटर या डायरेक्टर नहीं हूं, अगर कोई स्क्रिप्ट ऐसी आती है, और स्क्रिप्ट से मुझे प्रेरित करती है, तो मैं जरूर करना चाहूंगी.
कोई ड्रीम रोल?
सभी फिल्मों की स्क्रिप्ट अलग होती है और आपको नहीं पता कब वो बेहतरीन फिल्म कहलाये, तो ज्यादा सपने देखने की जरूरत नहीं है. मैं अपने काम के प्रति काफी साफ हूं.
आने वाली फिल्मों के बारे में बताएं.
अभी 'फैंटम' रिलीज हो रही है और अभिषेक कपूर की फिल्म 'फितूर' भी पूरी हो चुकी है.
'फितूर' में आप रेखा जी को मिस करेंगी?
जी हर फिल्म की एक मंजिल होती है. मुझे बहुत अच्छा लगता अगर रेखा जी फिल्म में काम करतीं, सभी चीजें हमारे हाथ में नहीं होती हैं. लेकिन डायरेक्टर अभिषेक कपूर के साथ काम करके मजा आया.
खबरें थी की आप फिल्म 'तमाशा' की सक्सेस पार्टी में गई हुई थीं?
नहीं मैं नहीं गई थी, मैं अपने काम में व्यस्त थी और पेपर में आई हुई बातों को ज्यादा तूल नहीं देती. फिल्म की रैप अप पार्टी में बिल्कुल नहीं गई थी.
आप सिद्धार्थ मल्होत्रा से नाराज हैं?
नहीं, बिल्कुल नहीं. सब अफवाह है.
फिल्म के दौरान आपको किस बात की सबसे ज्यादा खुशी थी?
मेरा किरदार तो ठीक था लेकिन फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत ख़ास थी. उसे जानकार मुझे बेहद ख़ुशी हुई.
आपने किताब पढ़ी थी?
जी मैंने किताब पढ़ी है लेकिन फिल्म में कई बदलाव किए गए हैं. रिसर्च काफी है लेकिन मुझे बॉडी पर ज्यादा काम नहीं करना पड़ा.
क्या आपने गन फाइट भी की है?
जी एक सीन में सैफ गन फाइट कर रहे थे और एक्शन डायरेक्टर को मैंने सलाह दी की अगर मैं एक एजेंट हूं, तो मुझे भी फाइट करनी चाहिए, तो उस सीन में मैंने भी गन शूट किया.
फिल्म पाकिस्तान में बैन है?
फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं है जो पाकिस्तान के खिलाफ हो, एक इंसान की वजह से पूरा देश खराब नहीं हो सकता, लोगों के इमोशन जुड़े होते हैं, अब क्या कर सकते हैं.
खाली टाइम में क्या करती हैं?
जब भी समय मिलता है मैं हॉलिडे पर चली जाती हूं.