scorecardresearch
 

मैं बॉक्स ऑफिस कलेक्शन नहीं देखता: रणवीर सिंह

बाजीराव के नाम से मशहूर हो चुके अभिनेता रणवीर सिंह को बॉक्स ऑफिस पर जमकर सराहा गया है. फिल्म रिलीज होने के बाद हमने उनसे खास बातचीत की है, पेश है उसी खास बातचीत के कुछ अंश.

Advertisement
X
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह

Advertisement

बाजीराव के नाम से मशहूर हो चुके अभिनेता रणवीर सिंह को बॉक्स ऑफिस पर जमकर सराहा गया है. फिल्म रिलीज होने के बाद हमने उनसे खास बातचीत की है, पेश है उसी खास बातचीत के कुछ अंश.

सबसे अच्छा कॉम्पलिमेंट क्या मिला?
वो मिस्टर भंसाली ने दिया, उन्होंने कहा, 'मैं 'बाजीराव मस्तानी' तुम्हारे बगैर सोच ही नहीं सकता हूं.'

और कोई अवॉर्ड?
हां, मुझे महानायक अमिताभ बच्चन ने नोट भेजा है, उनका लिखा हुआ लेटर, वो अपने आप में एक अवॉर्ड है. आप मानेंगे नहीं मेरी जीती हुई सारी ट्रॉफी मेरे ड्राइंग रूम में हैं, लेकिन मिस्टर बच्चन के नोट को मैंने फ्रेम कराया घर पर रखने के बजाय मैंने उसे बैंक भेज दिया है और लॉकर के अंदर रख दिया है.

वो दिन कब आएगा, जब आपकी और दीपिका की फिल्म आएगी और आखिर में दोनों जीवित रहेंगे ?
(हंसते हुए) ये बहुत ही गोल्डन सवाल है, खासतौर से मेरी मम्मी चाहती हैं कि कोई ऐसी फिल्म बने. वो ऐसे फिल्म देख कर काफी भावुक हो जाती हैं. 'लूटेरा', 'रामलीला', 'गुंडे' और अब 'बाजीराव', सबमें मर गया. अब मैं दीपिका के साथ कोई ऐसी फिल्म करना चाहूंगा, जो सबसे अलग हो.

Advertisement

डेढ़ सीक्वेंस की अब आदत हो गई है ?
हां कभी-कभी मैं शूटिंग से एक रात पहले नींद से उठ जाता था. 'बाजीराव' का डेढ़ सीक्वेंस 12 दिन तक चला था, वो बहुत ही कठिन दिन थे, आखिर दिन मैं वहीं खड़े खड़े गिर गया था. बहुत ही डरावना सीन था. उस सीन के लिए मैंने साउथ जाकर स्पेशल शिक्षा ली थी.

आपका एक्टिंग मैथड क्या है ?
लोग आजकल कन्फ्यूज हो जाते हैं. हर एक्टर का अलग-अलग प्रोसेस है.

खुद को भाग्यशाली समझते हैं ?
हां, मैं खुद को काफी लकी मानता हूं, क्योंकि मैं जो बनना चाहता था, वो बन गया. सबसे बड़े डायरेक्टर्स के साथ काम कर रहा हूं.

सक्सेस का श्रेय किसको देना चाहेंगे ?
मेरा परिवार वो मेरा सपोर्ट सिस्टम हैं. वो मुझे हर तरह से हेल्प करते हैं.

कम टाइम में आपने बड़ा मुकाम हासिल किया है ?
एक मेरे डेंटिस्ट अंकल हैं, वो बड़े फिल्मी भक्त हैं, उन्होंने मुझसे कहा की जब उन्हें पता चला की मैं बाजीराव पेशवा का रोल निभा रहा हूं, तो वो मेरे लिए डरे हुए थे और फिल्म देखने के बाद उन्होंने मुझे मैसेज किया कि 29 की उम्र में मैंने ऐसा रोल किया है.

बॉक्स ऑफिस को कैसे देखते हैं ?
मैं बॉक्स ऑफिस नहीं देखता. मैं कलेक्शन नहीं देखता.

Advertisement

'दिलवाले' देखी आपने?
1-2 दिन में देखूंगा.

क्या आपने शाहरुख खान को मात दी ?
उन्हें कोई मात नहीं दे सकता वो सुपरस्टार हैं, मेगास्टार हैं. पच्चीस साल से काम करे रहे हैं, मैं सिर्फ 5 साल से इंडस्ट्री में हूं.

असुरक्षित महसूस करते हैं ?
नहीं, मैं बस ये सोचता हूं कि मुझे किरदार मिलते रहे. मैं हमेशा 100 प्रतिशत देता रहूंगा. आशा है कि मुझे ऐसे रोल मिलते रहे.

'बेफिकरे' कब कर रहे हैं ?
आदित्य चोपड़ा साहब जिन्होंने हमेशा सिर्फ शाहरुख खान के साथ काम किया है. मुझे गर्व है कि मैं उनके साथ काम करने जा रहा हूं. उसके बाद मैं एक बेहतरीन डायरेक्टर के साथ भी काम करूंगा, नाम नहीं बता सकता.

अगर संजय लीला भंसाली ने किसी और को लेकर फिल्म बनाई तो ?
ऐसा हुआ तो मेरा दिल टूट जाएगा.

Advertisement
Advertisement