scorecardresearch
 

साहो को 2 साल नहीं देना चाहते थे प्रभास, बताई ये वजह

सुपरस्टार प्रभास की एक्शन थ्रिलर फिल्म साहो का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में हॉलीवुड स्तर का जबरदस्त एक्शन देखने को मिला. फिल्म में प्रभास एक अंडरकवर एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं.

Advertisement
X
प्रभास
प्रभास

Advertisement

सुपरस्टार प्रभास की एक्शन थ्रिलर फिल्म साहो का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसमें हॉलीवुड स्तर का जबरदस्त एक्शन देखने को मिला. इसके अलावा अन्य स्टारकास्ट की भी झलक देखने को मिली. फिल्म में प्रभास एक अंडरकवर एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं. 2017 अप्रैल में प्रभास की पिछली फिल्म बाहुबली 2 रिलीज हुई थी. दो साल बाद वह साहो जैसी धमाकेदार फिल्म के साथ लौट रहे हैं.

प्रभास ने ट्रेलर लॉन्च के दौरान यह खुलासा किया कि वह साहो फिल्म के लिए इतना समय नहीं देना चाहते थे. प्रभास ने कहा, ''मैं इस फिल्म को दो साल नहीं देना चाहता था क्योंकि इससे पहले मैं बाहुबली फिल्म को 4 साल दे चुका हूं. लेकिन एक्शन सीक्वेंस के लिए हमें बहुत ज्यादा तैयारी करने की जरूरत थी. कुछ एक्शन सीन, जिसमें अबु धाबी का चेज सीन शामिल है, उसके लिए हमने लगभग एक साल काम किया है. फिल्म के लिए बहुत सारी तैयारियां और रिहर्सल की जरूरत थी.''

Advertisement

View this post on Instagram

Darlings! It’s #Saaho time and the trailer is here for you all to see! #SaahoOnAugust30 #Saaho @shraddhakapoor @sujeethsign @neilnitinmukesh @apnabhidu @chunkypanday @arunvijayno1 @mandirabedi @maheshmanjrekar @sharma_murli @vennelakish @uvcreationsofficial #BhushanKumar @tseries.official @officialsaahomovie

A post shared by Prabhas (@actorprabhas) on

View this post on Instagram

Are you ready for #SaahoTrailer, darlings? Just one day to go! #SaahoOnAugust30 #Saaho @shraddhakapoor @sujeethsign @neilnitinmukesh @apnabhidu @chunkypanday @arunvijayno1 @mandirabedi @maheshmanjrekar @sharma_murli @vennelakish @uvcreationsofficial #BhushanKumar @tseries.official @officialsaahomovie @tarun_khiwal

A post shared by Prabhas (@actorprabhas) on

View this post on Instagram

Hi Darlings! Hope you liked this action poster.. #Saaho coming on 30th August ! #SaahoOnAugust30 @shraddhakapoor @sujeethsign @neilnitinmukesh @uvcreationsofficial #BhushanKumar @tseries.official @officialsaahomovie @tarun_khiwal

A post shared by Prabhas (@actorprabhas) on

प्रभास ने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शु्रू कर दी है. इस फिल्म का निर्देशन केके राधा कृष्णा कर रहे हैं. इस फिल्म को लेकर प्रभास ने बताया, ''मैं नई फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुका हूं. 20 दिन का शूट हो चुका है. उम्मीद है कि इस फिल्म के बाद मैं एक साल में दो फिल्म करूं. ''

बता दें कि साहो 30 अगस्त को रिलीज हो रही है. इसे तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषा में रिलीज किया जाएगा. फिल्म में श्रद्धा कपूर, अमृता नैय्यर की भूमिका में हैं. वे इस फिल्म में क्राइम ब्रांच ऑफिसर का रोल कर रही हैं. फिल्म में जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, महेश मांजरेकर और नील नितिन मुकेश विलेन्स की भूमिका में हैं. ये फिल्म एक स्पाय थ्रिलर है. फिल्म का बजट 250 से 300 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो साहो के मेकर्स ने अबु धाबी के एक्शन सीक्वेंस पर लगभग 90 करोड़ रुपये खर्च किया है.

Advertisement
Advertisement