अनुपम खेर ने पिछले दिनों नेशनल अवॉर्ड लौटाने वाले फिल्मकारों को ट्विटर के माध्यम से खरी खोटी सुनाई. अनुपम ने कहा कि इन लोगों ने सिर्फ ज्यूरी मेंबर्स की ही नहीं बल्कि दर्शकों का भी अपमान किया है जो इनकी फिल्मों को देखते और पसंद करते हैं.
फिल्ममेकर हंसल मेहता ने अनुपम खेर से असहमति जताई है. हंसल ने ट्वीट करते हुए कहा, 'मैं अनुपम खेर से असहमत हूं लेकिन उन्हें भी बोलने की स्वतन्त्रता है जैसे मैं अपनी बात रखता हूं.'
I disagree with @AnupamPkher but he has a
right to express himself freely, just as I do.
— Hansal Mehta (@mehtahansal) October 30, 2015
अवॉर्ड वापसी का मुद्दा गहराता जा रहा है और अब देखना ये है की इंडस्ट्री से कौन किसको सपोर्ट करता है क्योंकि एक तरफ हैं अनुपम खेर तो वहीं दूसरी तरफ हैं वो फिल्ममेकर्स जिन्होंने
अवॉर्ड्स वापिस किए हैं.