अभिनेता से निर्देशक बने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कमल हासन ने कहा है कि वह अपनी बेटी को अभिनय से जुड़ी कोई सलाह नहीं देते क्योंकि उन्हें खुद भी कभी यह पसंद नहीं आया कि कोई उन्हें सलाह दे. हासन ने कहा कि उन्होंने श्रुति को कभी सुझाव या सलाह नहीं दी क्योंकि जब वह खुद उस उम्र में थे तब उन्हें भी सलाह पसंद नहीं आती थी.
उन्होंने कहा कि श्रुति ने अपना रास्ता खुद चुना है, वैसे वह अभिनय की बजाय संगीत के क्षेत्र में बेहतर कर सकती थी. अगर वह सलाह मांगती है तो शायद वह उसे कुछ सुझाव दे सकेंगे. श्रुति ने ‘लक’ फिल्म के साथ बॉलीवुड में कदम रखा है. ‘लक’ दर्शकों को कुछ खास आकषिर्त नहीं कर सकी है. बहुमुखी प्रतिभा वाली अभिनेत्री श्रुति अब अपने पिता की अगली तमिल फिल्म ‘उन्नईपोल उरूवन’ में संगीत दे रही है.
‘उन्नईपोल उरूवन’ बॉलीवुड फिल्म ‘ए वेडनस डे’ का तमिल संस्करण है. श्रुति ने इस फिल्म से अपनी छोटी बहन अक्षरा को भी जोड़ लिया है जो इसके लिये नृत्य निर्देशन कर रही हैं. श्रुति शास्त्रीय संगीत में प्रशिक्षित हैं. वैसे वह ‘रॉक’ और ‘जॅज’ में अधिक निपुण है. हासन ने कहा कि भले ही ‘उन्नईपोल उरूवन’ हिन्दी फिल्म वेडनस डे की रिमेक है लेकिन यह फिल्म हिन्दी से कुछ भिन्न है.