भारत के मशहूर संगीतकार ए आर रहमान को नहीं लगता कि उनकी बायोपिक कभी बनेगी.
पिछले दिनों हमने उनसे बातचीत की और जानना चाहा कि अगर उनकी बायोपिक बनाई जाए तो लीड रोल कौन निभाएगा? इस सवाल का जवाब में हंसते हुए रहमान ने कहा , 'मुझे नहीं लगता कि मेरी बायोपिक बन पाएगी, बिल्कुल नहीं'.
वहीं संगीत प्रेमियों को उनके गानों से प्यार है. जब हमने प्यार की परिभाषा रहमान से पूछी तो उन्होंने कहा, 'प्यार की एक लम्बी यात्रा होनी चाहिए. प्यार में हर चीज के साथ-साथ सुख-दुख को साझा करना जरूरी है.'
वैसे ए आर रहमान ने इम्तियाज अली की फिल्म 'तमाशा' और आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'मोहन जोदाड़ो' में भी संगीत दिया है.