बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट का कहना है कि वह अभी सिंगल हैं और वह अभी किसी रिश्ते में नहीं बंधना चाहती हैं क्योंकि उनकी प्राथमिकता उनका काम है.
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित कंगना का नाम पहले अध्ययन सुमन और आदित्य पंचोली के साथ जोड़ा जाता रहा है. इसके अलावा कई अन्य एक्टर्स के साथ भी उनका नाम जुड़ता रहा है.
एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा, 'अभी मेरी जिंदगी में कोई नहीं है. मैं अकेली हूं लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि मैं लोगों के साथ डेट करने के लिए खाली हूं, मेरी प्रतिबद्धता मेरी फिल्मों और किरदारों को लेकर है. किसी रिश्ते में रहना एक बड़ा काम है और मैं किसी के साथ नाइंसाफी नहीं करना चाहती.'
कंगना से जब उनके रिश्तों की अफवाहों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस सवाल को टाल दिया. कंगना जल्द ही इमरान खान के साथ 'कट्टी-बट्टी' में नजर आएंगी.
इनपुट: PTI