scorecardresearch
 

अब मैं पॉर्न फिल्मों में काम नहीं करती हूं, बोलीं सनी लियोन

भारतीय मूल की कनाडाई एक्ट्रेस सनी लियोन ने अपनी दूसरी हिंदी फिल्म जैकपॉट की रिलीज से पहले कहा है कि अब वह पोर्न फिल्मों में काम नहीं करती हैं. सनी के मुताबिक टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस में हिस्सा लेने के बाद से उन्होंने अडल्ट फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है.

Advertisement
X
बिग बॉस के चलते मेरी बॉलीवुड एंट्री आसान हो गई, बोलीं सनी लियोन
बिग बॉस के चलते मेरी बॉलीवुड एंट्री आसान हो गई, बोलीं सनी लियोन

भारतीय मूल की कनाडाई एक्ट्रेस सनी लियोन ने अपनी दूसरी हिंदी फिल्म जैकपॉट की रिलीज से पहले कहा है कि अब वह पोर्न फिल्मों में काम नहीं करती हैं. सनी के मुताबिक टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस में हिस्सा लेने के बाद से उन्होंने अडल्ट फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है. सनी ने कहा कि वह हमेशा से फिल्म हीरोइन बनना चाहती थीं और खुद को खुशकिस्मत मानती हैं कि उन्हें ये मौका मिला.पढ़िए सनी का ये एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

Advertisement

अडल्ट स्टार से बॉलीवुड हीरोइन, कैसा रहा ये सफर?
ये बिल्कुल 360 डिग्री वाला बदलाव है. मैं हमेशा से एक मेनस्ट्रीम हीरोइन बनना चाहती थी. सच कहूं तो एक अडल्ट फिल्म स्टार के लिए इस तरह के मेनस्ट्रीम सिनेमा में आना लगभग नामुमकिन ही होता है. मगर मैं खुशकिस्मत रही कि मुझे बॉलीवुड में और दर्शकों के बीच स्वीकार किया गया.

कितना मुश्किल रहा बॉलीवुड में जगह बनाना?
मुझे लगता है कि बिग बॉस की वजह से मेरी राह आसान हो गई. हर रात 10 बजे टीवी के जरिए लोगों ने अपने ड्रॉइंग रूम में बैठकर असली सनी लियोन को देखा. मैं किसी और सामान्य लड़की की तरह खाना बनाती, घर साफ करती नजर आई लोगों को. इससे उनके दिमाग में एक नई छवि बनी. अगर मैं सीधे बॉलीवुड फिल्मों में काम करने आती, तो शायद कभी स्वीकार न की जाती.

Advertisement

क्या आप अभी भी पॉर्न फिल्मों में काम करती हैं?
नहीं, लोगों को ये बड़ी गलतफहमी है कि मैं पॉर्न फिल्मों में अभी भी काम करती हूं. बिग बॉस में आने के बाद ही मैंने ये काम बंद कर दिया था. जाहिर है कि मैं अपने अतीत को या जो कुछ इंटरनेट पर है, उसको नहीं हटा सकती. मैंने पोर्न फिल्मों में एक्टिंग से हटने की शुरुआत 2008 में ही कर दी थी. उस साल मैंने अपने पति के साथ एक प्रॉडक्शन कंपनी बनाई थी, जो अडल्ट फिल्में बनाती थी. यह मेरा तरीका था हीरोइन का काम छोड़कर प्रॉड्यूसर बनने की तरफ बढ़ने का.

अडल्ट मूवी में पहली बार काम करने का ऐहसास कैसा था?
देखिए, आपको ये समझना होगा कि ये एक बिजनेस, एक प्रफेशनल काम की तरह होता है. ये एक ऐसी इंडस्ट्री है, जिसमें अरबों डॉलर लगे हैं और कभी भी मंदी की चपेट में नहीं आ सकती. तो मेरे दिमाग में अडल्ट फिल्म करते वक्त यही था कि ज्यादा से ज्यादा बिजनेस करना है, ताकि जिस प्रॉड्यूसर ने मुझे साइन किया है, उसकी उम्मीदों को झटका न लगे. मैंने पहली बार जब पॉर्न फिल्म में काम किया, तो इसमें मेरा पार्टनर मेरा बॉयफ्रेंड था. उसके बाद मैंने बहुत कम लोगों के साथ ही इस तरह की फिल्मों में काम किया. जो पहली फिल्म में मेरा पार्टनर था और बॉयफ्रेंड भी, अब वही मेरा पति है.

Advertisement

आपके परिवार ने कैसे रिएक्ट किया पॉर्न इंडस्ट्री ज्वाइन करने के फैसले पर?
जाहिर है कि किसी और सामान्य परिवार की तरह वे इस फैसले से भौंचक्के थे. जब मैंने अपने पिता को बताया तो वह गुस्सा हुए कि इतना बडा़ फैसला लेने के पहले उनसे चर्चा क्यों नहीं की. फिर उन्होंने मुझे एक सलाह दी जो मैं हमेशा अपने दिमाग में रखती हूं. वह बोले कि जो भी करो, कामयाब जरूर होना.

एक पत्नी औऱ बहन के तौर पर सनी लियोन कैसी हैं?
घर पर मैं किसी सामान्य पत्नी की तरह ही होती हूं. मैं और मेरे पति साथ में किचेन में काम करते हैं. फिल्म देखते हैं. एक बहन के तौर पर मैं अपने भाई के लिए बहुत रक्षात्मक हूं. मैं बड़ी हूं और अब मेरे माता-पिता नहीं हैं. मेरी कोशिश रहती है कि उसे किसी चीज की कमी न महसूस हो.

पुरुषों में क्या अच्छा और बुरा लगता है आपको?
मुझे बुद्धिमान पुरुष बहुत आकर्षित करते हैं. अगर किसी ने बहुत ज्यादा डियो या परफ्यूम लगा रखा है, तो मेरा मूड उखड़ जाता है.

आपके फेवरिट बॉलीवुड फिल्म
आशिकी 2. इसे देखने के दौरान बहुत रोई थी मैं.

Advertisement
Advertisement