बॉलीवुड के दिलकश अभिनेता रणबीर कपूर ने खुद को हिंदी फिल्म उद्योग का सबसे हॉट सितारा बताए जाने के विचार को सिरे से खारिज कर दिया है.
अपनी आने वाली फिल्म ‘यह जवानी है दीवानी’ के प्रचार के लिए लंदन आए इस 30 वर्षीय अभिनेता ने कहा, ‘मैं ऐसे किसी भी तमगे को गंभीरता से नहीं लेता हूं. मैं खुद को ना तो हॉट और ना ही हैंडसम मानता हूं. मैं बस अपने काम पर ध्यान देता हूं.’
मशहूर फिल्म निर्माता राज कपूर के पोते और अभिनेता रिषी और नीतू कपूर के बेटे रणबीर ने कहा, ‘मैं फिल्म उद्योग से जुड़े एक परिवार में पला-बढ़ा हूं और मैंने सफलता और असफलता दोनों देखी हैं. आप इस तरह की चीजों को गंभीरता से नहीं ले सकते. हां, अच्छी चीजों से खुश जरूर होता हूं.’
फिल्म ‘यह जवानी है दीवानी’ 31 मई को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में रणबीर के साथ उनकी पूर्व प्रेमिका दीपिका पादुकोण भी मुख्य भूमिका में हैं.