बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार का कहना है कि वह सिक्स पैक या ऐट पैक के हिमायती नहीं हैं. वह शरीर को नेचुरल तरीके से हेल्दी बनाए रखन में यकीन रखते हैं.
बॉलीवुड में ऐब्स के चलन के बारे में पूछे जाने पर अक्षय ने कहा, 'ऐब्स बनाने में बहुत वक्त लगता है. ऐब्स टहलते-टहलते नहीं बन जाते. 47 साल के अक्षय ने कहा, 'मैं इन सिक्स-पैक या ऐट-पैक का समर्थन नहीं करता. मैं शरीर को नेचुरल तरीके से सुगठित बनाए रखने में यकीन रखता हूं.
उन्होंने कहा, 'इंसान को अपनी सेहत और भविष्य के बारे में भी सोचना चाहिए. बहुत से लोग एब्स बनाने के लिए ऐसे हेल्थ प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जो उनके शरीर को कुछ दिनों के लिए अच्छा महसूस कराते हैं, लेकिन आगे चलकर शरीर को इनके साइडइफेक्ट झेलने पड़ते हैं. खैर जहां अक्षय सिक्स और ऐट पैक एब्स के खिलाफ हैं वहीं इन दिनों शाहरुख खान, रितिक रोशन और आमिर खान जैसे एक्टर्स अपने सिक्स और ऐट पैक एब्स की नुमाइश करते नजर आ रहे हैं.
इनपुट: IANS