राखी सावंत सुर्खियों में आने के लिए कोई भी मौका नहीं छोड़तीं. इस बार भी राखी ने कुछ ऐसा ही कमाल कर दिखाया है. यूट्यूब पर जारी किए गए राखी के ताजा वीडियो में राखी सावंत ने बाबा रामदेव के बारे में एक नया बयान दिया है.
दरअसल राखी सावंत से जब उनकी फिगर का राज पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मेरी फिगर का राज योग है'. लेकिन वह रामदेव का योग नहीं करती वह मंदीप का योग करती हैं जो कि बॉलीवुड के कई जानी मानी हस्तियों को योग ट्रेनिंग देते हैं. राखी ने कहा, 'बाबा रामदेव के पास अब लोगों के लिए वक्त नहीं है और इसलिए मेरे पास भी उनका योग सीखने के लिए वक्त नहीं है.'