scorecardresearch
 

मुझे मेरी जाति, पंथ नहीं पता, मैं सार्वभौमिक हूं : अमिताभ

मुंबई में शिवसेना की धमकी के बाद पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली का संगीत कार्यक्रम रद्द होने पर चौतरफा आलोचनाओं के बाद अमिताभ बच्चन ने अपनी प्रतिक्रिया संतुलित शब्दों में व्यक्त की.

Advertisement
X
Actor Amitabh Bachchan
Actor Amitabh Bachchan

मुंबई में शिवसेना की धमकी के बाद पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली का संगीत कार्यक्रम रद्द होने पर हो रही चौतरफा आलोचनाओं के बाद अमिताभ बच्चन ने अपनी प्रतिक्रिया संतुलित शब्दों में व्यक्त की.

Advertisement

बिग बी ने यह संदेश दिया कि कलाकारों की कोई जाति या पंथ नहीं होता, वह 'सार्वभौमिक' होता है. गुलाम अली का संगीत कार्यक्रम अब दिल्ली में दिसंबर में आयोजित किया जाएगा.

अमिताभ ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर कहा, 'मैं अमिताभ बच्चन हूं और मैं अपनी जाति और पंथ नहीं जानता हूं. मैं सार्वभौमिक हूं और हमारे बीच भेद-भाव का कोई कारण नहीं है.'

गुलाम अली का संगीत कार्यक्रम रद्द किए जाने की के बाद अभिनेत्री शबाना आजमी, डिजाइनर वेंडल रोड्रिक्स, गायक कैलाश खेर, फिल्मकार महेश भट्ट व अन्य हस्तियों ने स्पष्ट शब्दों में इसकी निंदा करते हुए कहा कि संगीत की कोई सरहद नहीं होती और कला को राजनीति से दूर रखना चाहिए.

अमिताभ ने कहा, 'मेरे पिता ने सबसे अच्छा किया. उन्होंने हमारे जन्म के समय ही जाति को हटा दिया.' अमिताभ को 15 साल बाद स्टार प्लस के साथ उनके आगामी शो 'आज की रात है जिंदगी' में देखा जाएगा.

Advertisement

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement