लारा दत्ता और दीया मिर्जा जैसी फिल्म तारिकाओं ने जहां फिल्म निर्माण शुरू कर दिया है, वहीं करीना कपूर अभिनय के पेशे से ही खुश हैं.
उन्होंने कहा कि उनकी निर्देशन या फिल्म निर्माण में कोई रुचि नहीं है. यह पूछे जाने पर कि क्या वह कैमरे के पीछे से कुछ करना चाहेंगी, उन्होंने कहा कि मैं निर्देशन पसंद नहीं करती, बिल्कुल नहीं् मैं कभी निर्देशन या निर्माण नहीं करुंगी.
उन्होंने कहा कि मैं अभिनय और प्रदर्शन की दीवानी हूं और यही मैं करना चाहती हूं. मैं निर्माण बिल्कुल पसंद नहीं करती. यह एक सिरदर्द है और मेहनत का काम है. उल्लेखनीय है कि 32 वर्षीय तारिका के पति सैफ अली खान कलाकार और निर्माता हैं.
उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि कला और व्यावसायिक फिल्मों के बीच की रेखा धुंधली हो रही है और अब एक अच्छी फिल्मों की बात होती है.