एक्टर राजपाल यादव को सिर्फ कॉमेडियन कहा जाना बिल्कुल पसंद नहीं है. उनका मानना है कि वो और भी फिल्में करते हैं जो एक आदमी की कहानी दर्शाती हैं.
राजपाल यादव को बहुत जल्द 'भोपाल त्रासदी' पर आधारित फिल्म 'भोपाल- ए प्रेयर फॉर रेन' में देखा जा सकता है, जो 5 दिसंबर को भारत में रिलीज होने वाली है. यह उनकी पहली हॉलीवुड की फिल्म होगी.
राजपाल ने कहा कि इस फिल्म के साथ ही उनकी त्रिवेणी बन गयी, क्योंकि काफी दिनों से राजपाल को अपनी तीसरी अनोखी फिल्म देने की तलाश थी. राजपाल की त्रिवेणी की और दो फिल्में हैं- 'मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं' और 'मैं मेरी पत्नी और वो.'
आपको बता दें कि एक्टर राजपाल पिछले दिनों काफी गुत्थियों में उलझे हुए थे. कभी कोर्ट कचहरी तो कभी निर्माता के रूप में विफलता. क्या पता यह फिल्म उन्हें एक और ऊंचाई पर ले जाए.