बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन का कहना है कि वह चापलूसों को पंसद नहीं करते जिसके कारण वह अभी भी फिल्म इंडस्ट्री में अच्छी स्थिति में बने हुए हैं.
देवगन ने कहा, ‘मैंने अपने करियर की शुरूआत से लेकर अभी तक अपने आसपास कभी भी चापलूसों को पसंद नहीं किया. मैंने अपने करियर में काफी उतार चढ़ाव देखे लेकिन मैंने कभी भी स्वयं को ऐसे लोगों की संगत में नहीं फंसाया जो बाद में मेरा फायदा उठाएं.’
देवगन और इमरान हाश्मी ने कामेडी फिल्म ‘दिल तो बच्चा है जी’ एक बार फिर साथ साथ काम किया है. इससे पहले दोनों ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुम्बई’ में अभिनय किया था. देवगन की पिछले वर्ष तीन फिल्में हिट हुई थीं और इस वर्ष ‘दिल तो बच्चा है जी’ की सफलता से अच्छी शुरूआत हुई है.
अभिनेता ने कहा कि फिल्म में 40 वर्षीय एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाने के लिए दो बार नहीं सोचा जो कार्यालय में अपने से 20 वर्ष छोटी उम्र की लड़की को पसंद करने लगता है.
उन्होंने कहा ‘जब मधुर भंडारकर ‘दिल तो बच्चा है जी’ का प्रस्ताव ले कर मेरे पास आए तो मैंने और कुमार मंगत ने उनके साथ सह कलाकारों के बारे में चर्चा की. मधुर ने इमरान का नाम लिया. मैं भी इससे सहमत था.’