scorecardresearch
 

आसपास चापलूसों को पसंद नहीं करता: अजय देवगन

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन का कहना है कि वह चापलूसों को पंसद नहीं करते जिसके कारण वह अभी भी फिल्म इंडस्ट्री में अच्छी स्थिति में बने हुए हैं.

Advertisement
X
ajay devgan
ajay devgan

Advertisement

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन का कहना है कि वह चापलूसों को पंसद नहीं करते जिसके कारण वह अभी भी फिल्म इंडस्ट्री में अच्छी स्थिति में बने हुए हैं.

देवगन ने कहा, ‘मैंने अपने करियर की शुरूआत से लेकर अभी तक अपने आसपास कभी भी चापलूसों को पसंद नहीं किया. मैंने अपने करियर में काफी उतार चढ़ाव देखे लेकिन मैंने कभी भी स्वयं को ऐसे लोगों की संगत में नहीं फंसाया जो बाद में मेरा फायदा उठाएं.’

देवगन और इमरान हाश्मी ने कामेडी फिल्म ‘दिल तो बच्चा है जी’ एक बार फिर साथ साथ काम किया है. इससे पहले दोनों ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुम्बई’ में अभिनय किया था. देवगन की पिछले वर्ष तीन फिल्में हिट हुई थीं और इस वर्ष ‘दिल तो बच्चा है जी’ की सफलता से अच्छी शुरूआत हुई है.

Advertisement

अभिनेता ने कहा कि फिल्म में 40 वर्षीय एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाने के लिए दो बार नहीं सोचा जो कार्यालय में अपने से 20 वर्ष छोटी उम्र की लड़की को पसंद करने लगता है.

उन्होंने कहा ‘जब मधुर भंडारकर ‘दिल तो बच्चा है जी’ का प्रस्ताव ले कर मेरे पास आए तो मैंने और कुमार मंगत ने उनके साथ सह कलाकारों के बारे में चर्चा की. मधुर ने इमरान का नाम लिया. मैं भी इससे सहमत था.’

Advertisement
Advertisement