अक्षय कुमार को किताब पढ़ना बिल्कुल पसंद नही है इस बात का खुलासा अक्षय ने लेखक अमीष त्रिपाठी की अगली किताब के लॉन्चिंग इवेंट पर किया.
अक्षय ने कहा, 'मुझे किताब पढ़ना बिल्कुल पसंद नही है, 3 पेज पढ़ते ही नींद आ जाती है, हालांकि मेरे घर में ट्विंकल , बच्चे और सासुजी सभी को किताबें पढ़ना पसंद है लेकिन मैं नहीं पढ़ पाता.' इस इवेंट के दौरान खुद की आत्मकथा लिखने पर पूछे गए सवाल पर अक्षय ने कहा, 'आत्मकथा हमेशा महान लोगों की लिखी जाती है और मैं अभी उतना महान नही बना'. अक्षय जल्द अपनी अगली फिल्म 'गब्बर' में नजर आएंगे. यह फिल्म इस साल 1 मई को रिलीज होने जा रही है.