scorecardresearch
 

इंसान को कमजोर बनाते हैं एट पैक एब्स: अजय देवगन

फिल्म अभिनेता अजय देवगन दूसरे अभिनेताओं की तरह सिक्स पैक एवं एट पैक के पीछे भागने के बजाय हृष्ट-पुष्ट दिखने में भरोसा करते हैं.

Advertisement
X
Ajay Devgn
Ajay Devgn

फिल्म अभिनेता अजय देवगन दूसरे अभिनेताओं की तरह सिक्स पैक एवं एट पैक के पीछे भागने के बजाय हृष्ट-पुष्ट दिखने में भरोसा करते हैं. अजय ने बताया कि उनकी आने वाली फिल्म 'एक्शन जैक्सन' के निर्माता चाहते थे कि फिल्म का नायक भरे-पूरे बदन वाला दिखे, उनके लिए बेहद आसान था.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि सिक्स पैक और एट पैक के साथ आप दिखते तो कमाल के हैं, लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हो जाते हैं. मेरा मानना है कि आपको स्वस्थ और शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए. मैं एट पैक एब्स का समर्थक नहीं हूं.' अजय देवगन की धमकी

पांच दिसंबर को प्रदर्शित हो रही फिल्म 'एक्शन जैक्सन' के प्रचार में व्यस्त अजय ने कहा कि फिल्म में बेवजह कोई तमाशा नहीं डाला गया है. उन्होंने कहा, 'प्रभुदेवा अच्छे अभिनेता हैं और फिल्में भी अच्छी बनाते हैं. उनके साथ काम करने का अनुभव काफी बढ़िया रहा.

Advertisement
Advertisement