scorecardresearch
 

क्वांटिको में मेरा कोई सेक्सुुअल रोल नहीं: प्रियंका चोपड़ा

एक्टिंग लाजवाब, सिंगिंग लाजवाब, डांसिंग लाजवाब. बॉलीवुड की जंगली बिल्ली प्रियंका चोपड़ा इस समय अपने करियर के शिखर पर हैं.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

एक्टिंग लाजवाब, सिंगिंग लाजवाब, डांसिंग लाजवाब. बॉलीवुड की जंगली बिल्ली प्रियंका चोपड़ा इस समय अपने करियर के शिखर पर हैं. हाल ही में उन्हें अमेरिकन टीवी सीरीज 'क्वांटिको' में एक एफबीआई एजेंट के तौर पर लीड रोल मिला है.

Advertisement

हर मौसम अपने फैन्स के दिलों पर राज करने वाली पिग्गी चॉप्स को यह शोहरत किसी ने थाली में परोसकर नहीं दी. इसके लिए उन्होंने कितनी कड़ी मेहनत की है, यह वो ही जानती हैं. पहली बार किसी इंग्लिश सीरीज के लिए काम कर रही एक इंटरव्यू में प्रियंका बताती हैं कि उनके किरदार का किसी जाति, देश या धर्म से कोई लेना देना नहीं है. एक इंटरव्यू में

'क्वांटिको' का ट्रेलर खासा पसंद किया जा रहा है. फैन्स इस बात से बेहद खुश हैं कि पश्चिम के एक टीवी शो में एक इंडियन एक्ट्रेस लीड रोल में है.

हालांकि अमेरिका में अपनी पढ़ाई के दिनों में कई बार वो नस्लभेद का शिकार हुईं. उनके साथ के सभी लोग उन्हें परेशान नहीं करते थे, लेकिन हाईस्कूल में स्टूडेंट्स का एक ग्रुप था, जो उनके साथ नस्लभेद की भावना रखता था. उनके साथ छेड़खानी इस हद तक बढ़ चुकी थी कि उन्हें अपनी पढ़ाई बीच में छोड़कर भारत वापस आना पड़ा. अब कई सालों बाद जब अमेरिका में शो करने का मौका मिला, तो प्रियंका बताती हैं कि वो ऐसे हालात दोबारा नहीं चाहती हैं.

Advertisement

प्रियंका ने कहा, ' मैं एक एक्टर हूं और चाहती हूं कि लोग मुझे मेरे काम से पहचानें. इंडियन टैलेंट को इज्जत मिलनी चाहिए. मुझे यह अवसर मिला, इसकी मैं शुक्रगुजार हूं.'

'क्वांटिको' में अपने हाफ-अमेरिकन और हाफ-इंडियन एफबीआई एजेंट को लेकर प्रियंका काफी एक्साइटेड हैं. ट्रेलर में उनका एक सेक्स सीन भी काफी चर्चा में है. लेकिन इस पर प्रियंका कहती हैं कि यह कोई सेक्सुअल रोल नहीं है. कहानी के अनुसार कार के अंदर एक लड़के के साथ मेरा शॉट लिया गया है, जिसमें सिर्फ मेरा घुटना दिखाया गया है.

फिलहाल, शो की शूटिंग जोरों पर है. इसके अलावा उनकी फिल्म 'दिल धड़कने दो' रिलीज के लिए तैयार है.


Advertisement
Advertisement