scorecardresearch
 

हिमेश को आया समझ क्यों बिगड़ा उनका एक्टिंग करियर

हिमेश रेशमिया का म्यूजिक करियर जहां बुलंदियों पर पहुंचा तो वहीं एक्टिंग करियर तो उड़ान तक नहीं भर सका. लेकिन अब हिमेश को समझ आ गया है कि आखिर क्यों उनका एक्टिंग करियर बिगड़ गया.

Advertisement
X
हिमेश रेशमिया
हिमेश रेशमिया

हिमेश रेशमिया का म्यूजिक करियर जहां बुलंदियों पर पहुंचा तो वहीं एक्टिंग करियर तो उड़ान तक नहीं भर सका. लेकिन अब हिमेश को समझ आ गया है कि आखिर क्यों उनका एक्टिंग करियर बिगड़ गया.

Advertisement

हिमेश ने कहा कि वो एक एक्टर के तौर पर इसलिए कामयाब नहीं हो पाए, क्योंकि एक्टिंग के लिए उनका डेडिकेशन (समर्पण) कम था. हालांकि, हिमेश अपनी आने वाली फिल्म 'द एक्सपोज' को लेकर आश्वस्त हैं. रेशमिया ने कहा, 'मैं असफल हुआ क्योंकि मैं एक एक्टर के तौर पर डेडिकेटेड नहीं था. जिस तरह के डेडिकेशन की जरूरत थी, वह मेरी सभी फिल्मों से नदारद था.'

हिमेश की पहली फिल्म 'आप का सुरूर-द रीयल लव स्टोरी' से लेकर 'कर्ज' तक बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल सकी. अपनी इन फिल्मों के लिए तीखी आलोचना झेल चुके हिमेश का कहना है कि उन्हें अभी तक 'द एक्सपोज' पर कोई निगेटिव कमेंट नहीं मिला है. यह फिल्म 16 मई को रिलीज होनी है.

अनंत महादेवन के डायरेक्शन में बनीं 'द एक्सपोज' में सोनाली राउत, जोया अफरोज और हनी सिंह के साथ अन्य कलाकार भी हैं.

Advertisement
Advertisement