scorecardresearch
 

कटरीना कैफ का ओपन लेटर: मैं बहुत परेशान हूं

जब से रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की स्‍पेन के बीच पर मस्‍ती करती हुईं तस्‍वीरें लीक हुईं हैं तब से हर कोई उनके बारे में ही बात कर रहा है.

Advertisement
X
कटरीना कैफ
कटरीना कैफ

जब से रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की स्‍पेन के बीच पर मस्‍ती करती हुईं तस्‍वीरें लीक हुईं हैं तब से हर कोई उनके बारे में ही बात कर रहा है.

Advertisement

कटरीना अपनी छुट्टियों की तस्‍वीरों के इस तरह लीक होने से खासी नाराज हैं और उन्‍होंने मीडिया को एक ओपन लेटर लिखा है. लेटर कुछ इस तरह है:
"मैं यह कहना चाहती हूं कि मैं फिल्‍म पत्रिका में छपी तस्‍वीरों को लेकर बहुत दुखी हूं और तनाव में हूं. यह तस्‍वीरें तब खींची गईं जब मैं छुट्टियों पर गई थी. किसी ने कायरता का परिचय देते हुए बिना इजाजत यह तस्‍वीरें खींच लीं और फिर व्‍यावसायिक मुनाफे के लिए इनका इस्‍तेमाल भी किया.

पत्रकारों की एक जमात निजता और मर्यादा की सभी सीमाएं लांघकर सेलिब्रिटीज के पीछे पड़े रहती है. इन तस्‍वीरों को दिखाकर इस तरह की पत्रकारिता का समर्थन किया जा रहा है.

मैं इन तस्‍वीरों को दिखा रहे मीडिया संस्‍थानों से अनुरोध करती हूं कि वे ऐसा ना करें. मीडिया के साथ मेरे बहुत अच्‍छे संबंध हैं. मीडिया के ऐसे आक्रामक बर्ताव की कोई वजह नहीं है."

Advertisement

गौरतलब है कि एक पत्रिका में छपी रेड बिकीनी पहने कटरीना और ग्रीन बरमूडा में रणबीर कपूर की तस्‍वीरों ने खूब सुर्खियां बंटोरी हैं.

Advertisement
Advertisement