जब से रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की स्पेन के बीच पर मस्ती करती हुईं तस्वीरें लीक हुईं हैं तब से हर कोई उनके बारे में ही बात कर रहा है.
कटरीना अपनी छुट्टियों की तस्वीरों के इस तरह लीक होने से खासी नाराज हैं और उन्होंने मीडिया को एक ओपन लेटर लिखा है. लेटर कुछ इस तरह है:
"मैं यह कहना चाहती हूं कि मैं फिल्म पत्रिका में छपी तस्वीरों को लेकर बहुत दुखी हूं और तनाव में हूं. यह तस्वीरें तब खींची गईं जब मैं छुट्टियों पर गई थी. किसी ने कायरता का परिचय देते हुए बिना इजाजत यह तस्वीरें खींच लीं और फिर व्यावसायिक मुनाफे के लिए इनका इस्तेमाल भी किया.
पत्रकारों की एक जमात निजता और मर्यादा की सभी सीमाएं लांघकर सेलिब्रिटीज के पीछे पड़े रहती है. इन तस्वीरों को दिखाकर इस तरह की पत्रकारिता का समर्थन किया जा रहा है.
मैं इन तस्वीरों को दिखा रहे मीडिया संस्थानों से अनुरोध करती हूं कि वे ऐसा ना करें. मीडिया के साथ मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं. मीडिया के ऐसे आक्रामक बर्ताव की कोई वजह नहीं है."
गौरतलब है कि एक पत्रिका में छपी रेड बिकीनी पहने कटरीना और ग्रीन बरमूडा में रणबीर कपूर की तस्वीरों ने खूब सुर्खियां बंटोरी हैं.