scorecardresearch
 

एक्टर टाइगर श्रॉफ ने कबूला की उन्हें बचपन में श्रद्धा कपूर से प्यार था

टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर जल्द फिल्म बागी में कपल के तौर पर नजर आएंगे. बॉलीवुड के इन यंग स्टार्स की जोड़ी ऑनस्क्रीन पहली बार इस फिल्म के जरिए नजर आएंगे.

Advertisement
X
टाइगर श्रॉफ - श्रद्धा कपूर
टाइगर श्रॉफ - श्रद्धा कपूर

टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर जल्द फिल्म बागी में कपल के तौर पर नजर आएंगे. बॉलीवुड के इन यंग स्टार्स की जोड़ी ऑनस्क्रीन पहली बार इस फिल्म के जरिए नजर आएंगे.

Advertisement

हाल ही में यंग एक्टर टाइगर श्रॉफ ने अंग्रेजी अखबार 'डीएनए' से बातचीत के दौरान श्रद्धा के बारे में एक खास बात का खुलासा किया है. टाइगर श्रॉफ ने कहा, 'मैं और श्रद्धा बचपन से ही दोस्त थे और मैं बहुत शर्मीला हुआ करता था जैसा की आज भी हूं. स्कूल में मेरे लिए यह बड़ा मुश्किल था कि‍ एक लड़की के पास जाकर मैं कहूं कि‍ उसके लिए मैं कैसा फील करता हूं खास तौर से श्रद्धा से कह पाना मुश्किल था क्योंकि मैं उन्हें प्यार करता था.'

टाइगर ने आगे कहा, 'जब हम सेट पर मिले तो दोनों ने बातचीत की कोशिश की और श्रद्धा बहुत ही कूल और अच्छी लड़की है.' आपको बता दें कि जहां टाइगर श्रॉफ को बचपन में श्रद्धा कपूर से इश्क था तो वहीं श्रद्धा को बचपन में वरुण धवन से प्यार था.फिलहाल यह सभी यंग स्टार्स इश्क फरमाने से ज्यादा अपनी फिल्मों पर ध्यान देने में व्यस्त हैं.

Advertisement

जब टाइगर से फिल्म बागी से जुड़ा एक सवाल पूछा गया कि क्या वह इस फिल्म के लिए अपना सि‍र मुंडवा रहे हैं तो उन्होंने अखबार से कहा, 'सच में? मैं इस चीज के लिए सहज तो नहीं हूं, लेकिन फिल्म के लिए कुछ ना कुछ बलिदान देना पड़ता है. अगर यह उनमें से एक है तो ठीक है.'

Advertisement
Advertisement