scorecardresearch
 

निर्माता या निर्देशक से कभी भी कोई रोल नहीं मांगा: रेखा

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा रेखा का कहना है कि उनके चार दशक के लंबे कॅरियर में वे कभी भी किसी निर्देशक या निर्माता से फिल्म मांगने नहीं गईं.

Advertisement
X
रेखा
रेखा

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा रेखा का कहना है कि उनके चार दशक के लंबे कॅरियर में वे कभी भी किसी निर्देशक या निर्माता से फिल्म मांगने नहीं गईं.

Advertisement

59 वर्षीय रेखा ने 70 और 80 के दशक में हिंदी फिल्म जगत में मिस्टर नटवरलाल, उमराव जान, सिलसिला और खूबसूरत जैसी फिल्मों में निभाए किरदार से अपनी एक अलग पहचान बनाई. वह यहां फिल्मकार सुभाष घई के व्हिस्टलिंग वुड्स इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट में सेलिब्रेट सिनेमा उत्सव में मौजूद थीं.

रेखा ने घई के इंस्टीट्यूट के छात्रों से कहा कि मैं कभी भी किसी निर्देशक और निर्माता के पास रोल मांगने नहीं गई. राज्यसभा सांसद रेखा अंतिम बार हाल में आई कृष 3 फिल्म में नजर आईं थीं. दो दिवसीय इस उत्सव में विद्या बालन, टेरेंस लुईस, मोहित चौहान, गोविंद निहलानी, हंसल मेहता, दिव्या दत्ता, नीता लुल्ला और अल्का यागनिक जैसी फिल्म जगत से जुड़ी हस्तियों ने शिरकत की.

Advertisement
Advertisement