scorecardresearch
 

मुझे अपने अंदर शैतान जगाना पड़ाः अमीषा पटेल

खूबसूरत अमीषा पटेल पहली बार परदे पर अपनी डार्क साइट दिखाने जा रही हैं.  सुसी गणेश की फिल्म शॉर्टकट रोमियो में अमीषा विलेन के किरदार में नजर आएंगी.

Advertisement
X
अमीषा पटेल
अमीषा पटेल

खूबसूरत अमीषा पटेल पहली बार परदे पर अपनी डार्क साइट दिखाने जा रही हैं. सुसी गणेश की फिल्म शॉर्टकट रोमियो में अमीषा विलेन के किरदार में नजर आएंगी. उन्हें फिल्म में अपने इस रूप को दिखाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

Advertisement

खूंखार हाव-भाव बाहर निकालने के बारे में की गई मेहनत को लेकर अमीषा कहती हैं, 'यह मेरे लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण रोल था. इस फिल्म में कई तरह के इमोशंस हैं, जैसे बेवफाई, ब्लैकमेलिंग, प्यार और जुनून.'

अमीषा बताती हैं, 'शूटिंग के दौरान मैं शारीरिक और मानसिक दोनों ही रूप से थक गई. हर शॉट के लिए मुझे खुद में शैतान जगाना पड़ता था, जो असल जिंदगी में मेरे साथ बिल्कुल भी नहीं है. घर पर पहुंचने पर मैं पूरी तरह से थकी हुई होती थी, कुछ भी दूसरा काम करने की मुझ में जरा-सी भी ऊर्जा नहीं बचती थी.'

Advertisement
Advertisement