scorecardresearch
 

एक्टर्स की प्रेमिकाओं की वजह से कई फिल्मों से निकाली जा चुकी हैं प्रियंका चोपड़ा

महिलाओं के साथ हर इंडस्ट्री में होता है शोषण, मुझे भी एक्टर्स और डायरेक्टर्स की गर्लफ्रेंड की वजह से फिल्मों से बाहर निकाल दिया गया.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

Advertisement

मेन फोर्ब्स टॉप 100 सिलेब्रिटी लिस्ट में 10 टॉप शख्स‍ियतों में 7वें नंबर पर रही प्रियंका चोपड़ा 26 दिसंबर को दिल्ली में एक इवेंट का हिस्सा बनी. पेंगुइन एनुअल लेक्चर इवेंट 'ब्रेकिंग द ग्लास सीलींग, चेजिंग ए ड्रीम' में पहुंची प्रियंका ने अपने करियर, कामयाबी और इंडस्ट्री में स्ट्रग्ल को लेकर कई बातें शेयर कीं.

मस्ती करते-करते कार से गिर गईं प्रियंका चोपड़ा, देखें वीडियो

डायरेक्टर्स और एक्टर्स की गर्लफ्रेंड की वजह से फिल्मों से बाहर किया गया

प्रियंका चोपड़ा ने महिलाओं का वर्क प्लेस पर होने वाले शोषण प बात की. प्रियंका ने अपनी राय रखते हुए कहा कि ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हर तरह के प्रफेशन में महिलाएं इस तरह की परेशानियों का समाना करती हैं. सारी दुनिया की महि‍लाएं अपनी इंडस्ट्री में पावरफुल आदमी द्वारा शारिरिक, मानसिक और वर्बल शोषण का शि‍कार होती हैं. इंडियन एक्प्रेस में छपी रिपोर्ट में प्रियंका ने आगे कहा, 'मेरा मानना ​​है कि महिला पीड़ित नहीं हैं, बल्कि सर्वाइवर है.' प्रियंका अपने साथ हुए इंडस्ट्री में शोषण के सवाल पर भी में खुल कर सामने आईं. प्रियंका ने खुलासा किया कि उन्हें डायरेक्टर्स और एक्टर्स की गर्लफ्रेंड्स के चलते फिल्म से निकाल दिया जाता गया था. और उन फिल्मों में रोल्स गर्लफ्रेंड्स को दे दिए जाते थे.

Advertisement

16 साल की असुरक्षि‍त लड़की थी, फिरंगी बुलाते थे ब्राउनी और करी

अपनी मेहनत से टॉप सेलिब्रिटी बन चुकी प्रियंका ने बताया कि विदेशों में उनका सफर इतना आसान नहीं रहा. जब वह 16 साल की थीं तब उन्हें बाकी विदेशी स्टूडेंट्स की छेड़खानी का सामना करना पड़ता था. इस बात को लेकर वह खुद को बहुत असुरक्षि‍त महसूस करती थीं. प्रियंका ने यह भी बताया कि हाई स्कूल में पढ़ने वाली वह अकेली लड़की थीं. स्टूडेंट्स उस दौरान उन्हें ब्राउनी और करी कहकर छेड़ा करते थे.

शाहरुख खान नहीं, ये है प्रियंका चोपड़ा के एक्स बॉयफ्रेंड का नाम

1 से‍कंड का 1 करोड़? किसी ने कभी हीरो से पूछा कि उनके चेक में कितने जीरो लगते हैं

कुछ दिनों पहले हुए इवेंट में प्रियंका की फीस को लेकर उठे सवाल के जवाब में प्रियंका ने कहा, 'कभी हीरो इवेंट के लिए कितनी फीस लेते हैं? इस पर कभी सवाल क्यों नहीं उठा? मेरा कहने का मतलब यहां ये है कि मेल परफॉमर्स के फीस के चेक में जीतने जीरो लगते हैं वो जानकर आपको हैरानी होगी.'

फोर्ब्स मेन लिस्ट में एकलौती महिला होना मेरी मेहनत का फल

प्रियंका फोर्ब्स लिस्ट में टॉप 10 बॉलीवुड सिलेब्रि‍टी में 10 मिलियन डॉलर की सालाना कमाई कर प्रियंका एकलौती फीमेल एक्टर हैं.  इसी के साथ फोर्ब्स के मुताबिक दुनिया की 100 ताकतवर महिलाओं में पहली बार प्रियंका चोपड़ा का नाम शामिल हुआ है. अपनी इस कमयाबी पर प्रियंका ने कहा है, 'फोर्ब्स की मेल लिस्ट में एकलौती महिला के तौर पर मेरा नाम शामिल होने को लेकर मुझे खुद पर गर्व है. क्योंकि मैं सिलवर स्पून के साथ पैदा नहीं हुई थी, यहां तक पहुंचने के लिए मैंने बहुत मेहनत की है.'

Advertisement
Advertisement