साक्षी तंवर और उनके बड़े अच्छे लगते हैं के को-स्टार राम कपूर इस साल के शुरू में सीरियल में विवाह से टेलीविजन की सबसे लोकप्रिय जोड़ी बन गए थे. कुछ महीनों बाद, सालभर पुराने शो ने गिरती टीआरपी से पार पाने के लिए पांच साल की छलांग लगाई और 39 वर्षीया तंवर प्रिया कपूर से पूजा शर्मा बन गईं. अपने पति से अलग होकर वे दुबई में बस गई हैं जहां वे एक बुकस्टोर चलाती हैं. तंवर की इंडिया टुडे से बातचीत के प्रमुख अंशः
शो में इस छलांग के बाद क्या बदलाव आया है?
प्रिया पहले से मजबूत है, लेकिन थोड़ी नाजुक भी क्योंकि उसे एक बच्ची को पालना-पोसना है.
अपने नए लुक के बारे में क्या कहेंगी?
हम आज की कामकाजी महिला चाहते थे. ऐसी औरत जो अपने कपड़ों की ओर ज्यादा ध्यान नहीं देती क्योंकि उसे पांच साल की बेटी को पालना है.
राम कपूर के साथ आपके कैसे समीकरण हैं?
बहुत बढ़िया. उनके साथ काम करने का अपना अलग ही मजा है. हमने इससे पहले कभी काम नहीं किया था, लेकिन हमारी केमिस्ट्री देख कर लोगों को ऐसा नहीं लगता.
एकता कपूर के साथ आपने लंबा सफर तय किया है. आपमें कोई असहमतियां हैं?
बालाजी परिवार जैसा है. जब भी मैं उनसे असहमत होती हूं, शो अच्छा करता है. मैंने कहानी घर घर की और बड़े अच्छे लगते हैं को तीन बार मना किया था.