मेरे पास भी मां है. स्लमडॉग मिलेनियर के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीतकार का अवार्ड लेने ऑस्कर के मंच पर आए एआर रहमान ने कहा कि हिन्दी फिल्म का एक मशहूर डॉयलाग है, मेरे पास मां है. मैं भी कह सकता हूं कि मेरे पास मां है और उनका आर्शीवाद है.
काफी कम बोलने वाले एआर रहमान जब मंच पर गए तो पहले उन्होंने कहा कि मुझे आज बहुत खुशी हो रही है और इतनी खुशी मुझे अपने शादी के समय हुई थी.
अपने चाहने वालों और जय हो के गीतकार गुलजार के साथ, ओ साया गाने में आवाज देने मिआ को भी धन्यवाद दिया. पूरी दुनिया में मैडोना और ब्रिटनी स्पीयर्स से भी ज्यादा म्यूजिक रहमान के बिके हैं. यह एक रिकार्ड है.
रहमान ने फिल्म के निर्देशक डैनी बॉयल के साथ फिल्म की पूरी टीम, चेन्नई और मुंबई के संगीतकारों को शुक्रिया कहा.