scorecardresearch
 

'मनमर्जियां' में सीन हटाने पर मुझे कोई दिक्कत नहीं: अभिषेक बच्चन

सिख समुदाय के विरोध के बाद 'मनमर्जियां' के कुछ सीन्स काटे जाने पर अब अभि‍षेक बच्चन ने भी प्रतिक्र‍िया दी है. उन्होंने कहा है कि फिल्म से सीन्स हटाने पर उन्हें कोई दिक्कत नहीं है, बशर्ते कि फिल्म की कहानी न प्रभावित हो.'

Advertisement
X
अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन

Advertisement

अभिषेक बच्चन ने कहा है कि फिल्म 'मनमर्जियां' के कुछ सीन से अगर लोगों की भावनाएं आहत होती हैं तो इसे हटाने से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है.

फिल्म में अभिषेक पर स्मोकिंग करते हुए कुछ सीन्स फिल्माए गए थे. विरोध के बाद तीन सीन को फिल्म से हटा दिया गया है. निर्देशक अनुराग कश्यप फिल्म के सीन हटाने से नाखुश हैं वहीं इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी इस फैसले की आलोचना की है.

अभिषेक ने शुक्रवार को एक इवेंट में कहा, 'हर किसी को कहने और बोलने का अधिकार है और यदि लोगों को कुछ सीन अच्छे नहीं लगते हैं, तो फिल्म से इसे हटाने पर मुझे कोई दिक्कत नहीं है. बशर्ते कि फिल्म की कहानी न प्रभावित हो.'

उन्होंने कहा, 'फिल्म का हिस्सा होने के नाते, हमारा अह‍म मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है. अगर लोग कुछ सीन का विरोध करते हैं जिससे कि फिल्म का बिजनेस प्रभावित हो सकता है तो मुझे लगता है कि एक्जिबिटर अपनी जगह सही है.'

Advertisement

सिख समुदाय द्वारा विरोध करने के बाद फिल्म से दो स्मोकिंग सहित तीन सीन्स को हटा दिया गया है. अभिषेक का मानना है कि फिल्म से सीन का हटना कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि यह फैसला लोगों के हित में लिया गया है.

उन्होंने कहा, 'अगर किसी को कुछ सीन पर आपत्ति है, तो यह उसकी राय है और हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है. मेरा मानना है कि समुदाय के एक व्यक्ति भी किसी चीज पर खुश नहीं हैं, तो हम सभी को एक-दूसरे के भावनाओं को समझने की कोशिश करनी चाहिए और अगर वाकई ये कोई मुद्दा है, तो हमें इस पर काम करना चाहिए.'

अभि‍षेक ने साथ ही ये भी कहा कि कोई भी फैसला लेने से पहले, यह समझना महत्वपूर्ण है कि समस्या क्या है और आपत्ति क्या है.'

Advertisement
Advertisement