scorecardresearch
 

मेरी बच्ची को दूसरे संभालें इसलिए उसे जन्म नहीं दिया: ऐश्वर्या राय

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन न सिर्फ एक अच्छी एक्ट्रेस हैं बल्कि एक अच्छी मां भी है, जो अपनी बेटी अराध्या की जिम्मेदारी बखूबी निभा रही हैं.

Advertisement
X
ऐश्वर्या राय बच्चन और अराध्या
ऐश्वर्या राय बच्चन और अराध्या

Advertisement

कामकाजी मम्मी के लिए हमेशा से उनके बच्चे एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी रहते हैं. अक्सर कामकाजी मम्मियों को बच्चों को या तो डे केयर सेंटर में रखना पड़ता है या दूसरों के सहारे छोड़कर आना पड़ता है. लेकिन ऐश्वर्या राय बच्चन इस जिम्मेदारी को बूखबी निभा रही हैं.

वे अपने काम की जिम्मेदारियों को समझती हैं इसलिए अराध्या और काम के बीच बैलेंस बनाकर चलती हैं. टीवी शो 'यार मेरा सुपरस्टार ' में ऐश्वर्या राय बच्चन ने मां बनने के बाद के अपने अनुभव शेयर किए. उन्होंने बताया कि अगर मुझे शूट के लिए भी जाना है तो मैं पहले यह पक्का कर लेती हूं कि अराध्या स्कूल के लिए तैयार हो जाए और सेट पर जाने से पहले उसे स्कूल छोड़ दूं.

मैं सारा प्लान उसी के मुताबिक बनाती हूं. मैं शुक्रगुजार हूं कि जिन भी लोगों के साथ मैंने काम किया वह बहुत ही मदद करने वाले हैं. मैं मां बनी और उसका भरपूर आनंद भी ले रही हूं. मैं अपने काम को किसी और पर क्यों डालूं?

Advertisement

मैंने अपनी बच्ची को इसलिए जन्म नहीं दिया है कि उसे दूसरे लोग संभालें. बतौर मां मैं अपने जीवन के हर पल का भरपूर आनंद ले रही हूं. बता दें कि ऐश्वर्या की फिल्म 'सरबजीत' 20 मई को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement